सामाजिक बुराईयों के खिलाफ उटावड गांव में हुई पंचायत

Khoji NCR
2021-12-21 13:41:01

शराब बेचने और पीने पर लगेगा 11 हजार का जुर्माना बुराई करने वाले को दिया जाएगा 5100 रुपये का इनाम हथीन/माथुर : हथीन क्षेत्र के बड़े गांव उटावड़ में आज 36 बिरादरी ने मिलकर जिसमें हिंदू मुस्लिम सभी धर

्मों के लोग शामिल थे, उन सभी ने मिलकर गांव में फैल रही सभी बुराइयों के खिलाफ एक बड़ा फैसला लिया है। उन बुराइयों में जुआ, सट्टा, शराब, डीजे बजाना, पटाखे चलाना और भी बहुत सी बुराइयां हैं, जो हमारी कौम को खोखला कर रही है। उन सभी के खिलाफ आज गांव की 36 बिरादरी ने मिलकर बुराइयों को रोकने के लिए आज बड़ी पंचायत की और जिसमें यह तय किया गया कि गांव में जो भी शराब बेचेगा या पिएगा उस पर 11000 रुपये का जुर्माना होगा। जो जुआ सट्टा खिलाएगा या फिर खेलेगा उन सभी पर 21000 रुपये का जुर्माना होगा। इसके अलावा जो गांव में गाना बजाना, डीजे चलाना और बम पटाखे चलाएगा उस पर 11000 हजार का जुर्माना किया जाएगा और साथ-साथ यह भी तय किया गया कि जो भी व्यक्ति इन बुराई करने वालों के बारे में सूचना देगा उसे 5100 रुपये का इनाम दिया जाएगा। इसके साथ-साथ पंचायत ने यह भी तय किया कि गांव उटावड़ में जो शादी होगी उसमें 52 लोग आएंगे और 52 लोग ही जाएंगे और गांव की जो छोटी-बड़ी सभी बुराइयां है उस पर भी रोक लगाई जाएगी। अगर वह नहीं मानते हैं तो गांव के मोजीज लोग प्रशासन के साथ मिलकर इन बुराइयों को खत्म करने का काम करेंगे। पंचायत ने यह भी कहा कि गांव उटावड़ के लोग वैसे तो वैक्सीन लगवा रहे हैं और जिन्होंने नहीं लगवाई हैं वह सभी कोरोना वैक्सीन जरूर लगवाएं। इस मौके पर पूर्व सरपंच हाजी अख्तर, पूर्व सरपंच मकसूद, कबीर मेम्बर, अब्दुल्ला मेम्बर, दादा गोला, नसरू, नजीर, ताहिर, रोहतास, लक्षमण, समाजसेवी आजम, समाजसेवी आमिर, मुस्तकीम, इकबल्ला, फकरु मौलाना, इब्राहिम मौलाना, जुम्मा मौलवी, समीम मौलाना, अब्दुल कादिर आदि शामिल रहे।

Comments


Upcoming News