गली मोहल्लों में बने गहरे गड्ढे बुला रहे मौत का बुलावा प्रशासन गहरी नींद में सोया हुआ

Khoji NCR
2021-12-21 13:24:05

सोहना बाबू सिंगला प्रदेश सरकार विकास के नाम पर चाहे कितनी भी वाह वाही लूट ले लेकिन शहर के गली मोहल्ले गड्ढों में तब्दील हो रहे हैं लोग पैदल और अपने टू व्हीलर के माध्यम से चलने पर गड्ढे में गिरक

चोट ग्रस्त भी हो चुके हैं लेकिन नगर परिषद विभाग को शिकायत करने के बावजूद भी रिपेयरिंग का काम नहीं करवाया गया है जिसका खामियाजा आम नागरिकों को उठाना पड़ता है वार्ड नंबर 18 बाली नई की दुकान पुराने बस स्टैंड से लेकर मस्जिद सकूल लोहिया वाड़ा आदि मार्ग पर गहरे गहरे गड्ढे होने के बावजूद भी नगर परिषद विभाग ने आज तक भी इन गड्ढों को भरवाने का काम नहीं किया गया है जबकि कई बार लिखित में शिकायत भी कर चुके हैं गली मोहल्लों में रहने वाले लोग गहरे गड्ढे होने के कारण परेशान व दुखी हो रहे हैं स्थानीय प्रशासन गहरी नींद में सोकर लोगों की समस्या का समाधान कराने में पूरी तरह से विफल हो रहा है जबकि प्रदेश सरकार कहती है कि विकास कार्य में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी लेकिन स्थानीय प्रशासन लोगों की समस्या के प्रति ध्यान ना देकर अपने कार्यालय में बैठकर सिमटकर रह रहे हैं सोनू लठ ने बताया कि इसकी एक शिकायत एसडीएम कार्यालय में लिखित रूप में दे चुके हैं उसके बाद भी स्थानीय प्रशासन हर वार्ड में गहरे गड्ढे को भरने के लिए ध्यान नहीं दे रहा है कई बार तो इन गड्ढों के कारण लोग अपने टू व्हीलर और पैदल चलकर चोट ग्रस्त भी हो चुके हैं प्रशासन गहरी नींद में सोए हुए रहता है जिसकी वजह से गड्ढों को भरने का काम नहीं किया जा रहा है गणमान्य लोगों ने एसडीएम सोहना जिला उपायुक्त गुरुग्राम प्रतिनिधि करने वाले विधायक संजय सिंह से मांग करते हुए कहा है कि गली मोहल्लों में बने हुए गहरे गड्ढों को जल्द रिपेयरिंग करके भरवाया जाए जिससे कि भविष्य में गड्ढों के कारण कोई चोट ग्रस्त ना हो सके

Comments


Upcoming News