गरीबों की आर्थिक समृद्घि बढ़ाने का मार्ग हैं अंत्योदय मेले : भानीराम मंगला।

Khoji NCR
2021-12-21 13:22:59

पुनहाना, कृष्ण आर्य अंत्योदय मेले गरीबों की आर्थिक समृद्घि बढ़ाने का मार्ग हैं। ज्यादा से ज्यादा गरीब परिवारों को इन योजनाओं का लाभ लेना चाहिए। आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में प.दीनदयाल उपाध

्याय जी के अंत्योदय दर्शन के अनुरूप गरीब परिवारों के लिए सभी योजनाओं का लाभ एक ही परिसर मेंं उपलब्ध कराया जा रहा है। ताकि अंतिम पात्र व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पंहुचे। पूर्व गौ-सेवा आयोग के चेयरमैन भानीराम मंगला आज आईटीआई परिसर पिनगवां में आयोजित अंत्योदय मेले का अवलोकन कर रहे थे। भानीराम मंगला ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में सभी जरूरतमंदों को आर्थिक आजादी भी मिले, यह हमारी सरकार का प्रयास है। हमारी पार्टी की सोच है उसका भला पहले करो जो सबसे आखिर मेंं खड़ा है। मोदी-मनोहर सरकार इसी दिशा मेंं कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि योजना बनाना, क्रियान्वित करना और पात्र तक लाभ पंहुचना अलग-अलग बात हैं। हमारी सरकार अंत्योदय मेलों के माध्यम से सभी विभागों व पात्र परिवारों को एक ही परिसर में एकत्रित कर योजनाओं का लाभ पंहुचाने का काम रही है।

Comments


Upcoming News