तावडू, 21 दिसम्बर (दिनेश कुमार): महाविद्यालय के 1 प्राध्यापक पिछले 3 वर्ष से अपने बुर्जुग व बीमार पिता की देखभाल के लिए ट्रांसफर कराने के चक्कर में सरकार व विभाग के अधिकारियों के चक्कर काट रहा है।
लेकिन प्राध्यापक की आज तक कोई सुनावाई नहीं हो पाई। जिस कारण प्राध्यापक को भारी परेशानियों से गुजरना पड रहा है। राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद के गांव खेडी गुजरान के प्राध्यापक राजेश कुमार ने बताया कि वह राजकीय महाविद्यालय तावडू या बिस्सर अक्बरपुर में बने महाविद्यालय में ट्रांसफर कराने के लिए गत 2०18 से मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री, गृहमंत्री व डिपार्टमेंट के हायर अधिकारी को रजिस्टर्ड प9 व ईमेल के द्वारा ट्रांसफर की गुहार लगा चुके हैं। लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो पाई। प्राध्यापक राजेश कुमार ने ट्रांसफर का कारण बताते हुए कहा कि उनके पिता मित्रसैन का हार्ड ऑपरेशन हुआ है। जिनकी देखभाल वह स्वंय करता है। लेकिन महाविद्यालय से आने जाने में उनका पूरा समय निकल जाता है। जिस कारण वह अपने पिता की सही से देखभल नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने सरकार व विभाग को इस बारे में कई बार अवगत कराया, लेकिन सीएम विंडो पर निवारण कराने के लिए पत्र देकर भी उनकी कोई सुनावाई नहीं हो पाई। जिस कारण वह व उसके पिता भारी परेशानियों को सामना कर रहे हैं।
Comments