तावडू, 21 दिसम्बर (दिनेश कुमार): शहर के राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को निष्ठा अध्यापक प्रशिक्षण शिविर का समापन्न हुआ। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश गोरिया
खंड शिक्षा अधिकारी रमेश मलिक मौजूद रहे। कार्यक्रम में खंड के सभी प्रिंसिपल व प्रवक्ता मौजूद रहे। निष्ठा 2.० कायक्र्रम के तहत प्रवक्ता किरण यादव ने बताया कि यह सबसे बडा शिक्षक प्रशिक्षण कायक्र्रम है। इस कायक्र्रम का उद्देश्य छात्रों में महत्वपूर्ण सोच को प्रोत्साहित करने और बढावा देने के लिए शिक्षकों को प्रेरित करना है। उन्होंने बताया कि निष्ठा कायक्र्रम में खंड के सभी स्कूलों में प्राथमिक स्तर पर सभी शिक्षकों और स्कूल के प्रमुखों को शामिल कर प्रशिक्षण में भागीदार बनाया जा रहा है। एससीईआरटी गुरुग्राम एवं प्रशिक्षण संस्थान मालब, नूंह द्वारा जिले तावड 2.० निष्ठा कार्यक्रम द्वारा बच्चों को विभिन्न पद्धतियों द्वारा सिखाया जाएगा। इससे बच्चों को विकास होगा। इस दौरान किरण यादव, पवन कुमार व अमित दहिया ने अपने 6 मोडयूल द्वारा शिक्षकों को विभिन्न पद्धतियों द्वारा समझाया गया। कार्यक्रम में पहुंचे सभी अध्यापकों ने खिलौना पद्ध्ति में खास रूचि ली। इस ट्रेनिग में प्रवक्ताओं को फीडबैक काफी अच्छा रहा। इस अवसर पर खंड के प्राचार्य व प्रवक्तागण मौजूद रहे।
Comments