सोनू वर्मा, ख़ोजी एनसीआर नूहं। एससीईआरटी के तत्वावधान में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मालब द्वारा जिले के वरिष्ठ माध्यमिक एवम उच्च विद्यालयों में पढ़ा रहे पीजीटी एवम विद्यालय मुखिया
ं के लिए निष्ठा माड्यूल कार्यक्रम की शुरुआत की गई। जिसमे जिले के पांचों खण्डों में यह प्रशिक्षण आज विधिवत तरीके से आरंभ हुआ है। वही नुह खण्ड के राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में कार्यक्रम का शुभारंभ जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश गोरिया ने किया और अध्यापको को सम्बोधित करते हुए कहा कि एक अध्यापक को हमेशा अध्ययनरत रहना चाहिए ताकि वो समय- 2 पर होने वाले तकनीकी, विषयों में होने वाले परिवर्तन से अपने आप को अपडेट करते रहें । डाइट मालब के प्राचार्य नरेन्द्र यादव ने बताया कि इस प्रशिक्षण से ऑनलाइन किये हुए प्रशिक्षण का मास्टर ट्रेनर के द्वारा फ़ीडबैक सेशन लिया जाएगा। प्रत्येक खण्ड में अध्यापकों की संख्या को देखते हुए 50-50 के बैच बनाकर प्रशिक्षण करवाया जा रहा है। डाइट मालब से कार्यक्रम कॉर्डिनेटर डॉक्टर प्रमोद ने बताया कि जिले के पांचों खंडों में नौवीं से 12वीं कक्षा को पढ़ाने वाले अध्यापकों को निष्ठा माड्यूल के छह जेनेरिक टापिक का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें मुख्य रूप से स्कूल बेस्ड एसेसमेंट, लीडरशिप, जेंडर इंक्लूसिव, टाय बेस्ट पेडागोजी, वोकेशनल एजुकेशन, स्कूल इनीशिएटिव्स टापिक शामिल हैं। खंड नुह के राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में मास्टर ट्रेनर दिनेश गोयल, डॉक्टर संजय कुमार, रामकिशन अध्यापको को प्रशिक्षित कर रहे है। इस अवसर पर स्कूल प्राचार्य मुकेश शास्त्री, तफ्फुजल, साज़िद सहित अन्य मौजूद रहे।
Comments