पुष्पेंद्र शर्मा फिरोजपुर झिरका। प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा गरीब परिवारों के लोगों की आय को बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत सरकार द्वारा लोगों क
ो विभिन्न योजनाओं के तहत ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है ताकि गरीब परिवार के लोगों की आय को बढ़ाया जा सके । यह जानकारी फिरोजपुर झिरका के एसडीएम रणबीर सिंह ने दी। एसडीएम फिरोजपुर झिरका ने बताया कि 22- 23 दिसंबर को फिरोजपुर झिरका प्रशासनिक भवन परिसर में 17 विभागों की और से मुख्यमंत्री अंतोदय परिवार उत्थान योजना के तहत गरीब परिवारों के लोगों को उनकी आय बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही, विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस मेले में शहर के लगभग 1100 उपभोक्ताओं को आमंत्रित किया गया है । जो सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ले सके। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा पशुपालन, मछली पालन, मुर्गी पालन, सरकारी बैंकों द्वारा ऋण देना, आदि की विस्तार पूर्वक जानकारी दी जाएगी।
Comments