होडल, डोरीलाल गोला श्रीखाटू श्याम सेवा संस्थान मंडल के तत्वाधान में स्थानीय अनाज मंडी के प्रांगण में श्याम बाबा का प्रथम अरदास संकीर्तन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अ
्यक्षता मंडल के प्रधान सुनील गोयल ने की। संकीर्तन में वृन्दावन प्रेम मंदिर की तर्ज पर श्याम बाबा का भव्य दरबार सजाया गया। संकीर्तन का शुभारंभ मंडल के सदस्यों द्वारा श्याम बाबा की अखंड ज्योंति प्रज्जवलित कर किया। संकीर्तन में खाटू श्याम मंदिर के महंत मानमेंद्र ङ्क्षसह व चुलकाना धाम से पहुंचे देवेंद्र पुजारी ने श्यामप्रेमियों को अपना आर्शीवाद दिया। संकीर्तन में दिल्ली से पहुंचे भजन गायक साहिल लाडला व पलवल से मोनू वर्मा ने गणेश बंदना के साथ बाबा के भजनों का पान किया वहीं बरेली से पहुंची भजन गायिका अंजली द्विवेदी ने बाबा के भजनों से पंडाल को श्याम मय कर दिया। इसके अलावा संकिर्तन में चंडीगढ से पहुंचे श्याम जगत के सुप्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल ने श्याम बाबा व हनुमान बाबा के भजनों पर श्याम प्रेमियों की जमकर ताली बटोरी। संकीर्तन का मंच संचालन सोनीपत से पहुंचे श्रीभगवान दिक्षित ने किया। महोत्सव के इस अवसर पर श्याम प्रेमियों पर पुष्प व इत्र वर्षा भी कराई गई। इस मौके पर आचार्य कुलभूषण शास्त्री, पलवल से 11 तारीख परिवार के प्रधान अमन शर्मा, युद्धिष्टर गोयल, राजेश शर्मा, एकादशी निशान यात्रा मंडल से कपिल गर्ग, चिराग व होडल मंडल से सुनील मंगला, गौरव बंसल, नरेश नागल, कैलाश मंगला, पीयुष अग्रवाल, तुषार बंसल, मोहित मंगला, डा. राजेश जैन, मनोज बंसल, साहिल गोयल, गौरव मंगला, मनीष कालडा, मोहित सपरा, गोल्डी बंसल, राजेंद्र मंगला, नीशु मेंहदीरत्ता, ओमप्रकाश तंवर, रिषी बंसल, ओमप्रकाश तंवर, विपुल बिन्दल, रक्षित गोयल, हन्नी नागल, मनीष नागल, पुनीत सिंगला, योगेश तंवर, दीपक सिंगला, संजय बंसल के अलावा मंडल के अन्य सदस्यों व हजारों की संख्या में महिला-पुरूष श्याम प्रेमी मौजूद थे।
Comments