पुरानी रंजिश के चलते की गई हत्या होडल, डोरीलाल गोला होडल थाना के अंतर्गत गांव गौडोता में सोमवार सुबह घूमने गए एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्यारा बर्खास्त फौजी बताया जा रहा है। सूचना म
लते ही होडल थाना पुलिस व मृतक के परिजन मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पलवल के सिविल अस्पताल में भेज दिया है। पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है। खबर लिखे जाने तक हत्यारों का कोई सुराग नहीं लग सका है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव गौडोता निवासी महाबीर ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह अपने चचेरे भाई (23 वर्षीय)दिनेश कुमार के साथ सोमवार सुबह घूमने के लिए जा रहा था। उसने बताया कि जैसे ही हम गांव में स्थित सरकारी स्कूल के पास पहुंचे तो हमें गांव निवासी नवल ङ्क्षसह भी वहां मिल गया। उसने बताया कि हम तीनों वहां पर बातचीत करने लगे। महाबीर ने पुलिस को बताया कि इतने में गांव निवासी राहुल उर्फ सुधार व उसका भाई संदीप भी पहुंच गया। महाबीर ने शिकायत में बताया कि वहां राहुल व संदीप ने दिनेश कुमार से कहा कि तुने हमारे पिता को गाली दी है और वह दिनेश से झगडा करने लगे। उसने बताया कि झगड़े के दौरान राहुल ने अपने पास से हथियार निकाला और दिनेश की छाती में गोली मार दी। दिनेश को गोली मारने के बाद राहुल व संदीप मौके से फरार हो गए। उसने बताया कि हमने दिनेश को होडल के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उसे मृतक घोषित कर दिया। महाबीर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि दिनेश की हत्या पुरानी रंजिश के चलते योजनाबद्ध तरीके से की गई है। उसने बताया कि दिनेश की हत्या गांव निवासी महेश व हेमन्त के से चल रही पुरानी रंजिश के कारण की गई है। पुलिस ने मृतक दिनेश के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पलवल के सिविल अस्पताल में भेज दिया है। इस मामले में थाना प्रभारी अनूप ङ्क्षसह का कहना है कि पुरानी रंजिश के चलते दिनेश की हत्या हुई है और दिनेश की हत्या करने वाला राहुल उर्फ सुधान फौज से बर्खास्त है। उन्होंने बताया कि हत्यारे के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। खबर लिखे जाने तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
Comments