अतिक्रमण का शिकार जिला नूह का सर्विस रोड, लोग परेशान।

Khoji NCR
2021-12-20 13:33:18

खोजी एनसीआर / साहून खांन नूंह नूह जिले को बने हुए कुल 17 साल हो चुके हैं और आज तक पलवल नूह पाइंट सेक्टर-8 मोड को लेकर शहीदी पार्क खेडला मोड़ तक स्ट्रीट लाइट और सर्विस रोड का दोनों साइड से अतिक्रमणक

ारियों ने कब्जा जमाया हुआ है। वही नूंह शहर वासियों की बात की जाए रेहड़ी पटरी अतिक्रमण वालों से परेशान होकर स्कूल के बच्चों को छोड़ने के लिए भी मेन रोड पर खड़ा होना पड़ता है जिससे हमेशा एक्सीडेंट होने का डर बना रहता है वही शहर वासियों ने जिला उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह से मांग करते हुए कहा कि सर्विस रोड को इन अतिक्रमणकारियों से खाली कराया जाए ताकि लोगों को बड़े परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। हम आपको बता दें दिल्ली अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग को पहले ही लोग खूनी रोड का नाम दे चुके हैं ऐसे में लोगों को आए दिन जहां दुर्घटनाओं का डर सताता रहता है वहीं शहर वासियों को जब अपने बच्चों को स्कूल बस में बैठा ना होता है तो वह मेन रोड पर खड़े होकर अपने बच्चों को बैठाने की जहमत झेलते हैं क्योंकि सर्विस रोड पर संपूर्ण तरीके से अतिक्रमणकारियों ने रेहड़ी इत्यादि लगाकर संपूर्ण रोड को घेर रखा है। रोड पर अतिक्रमणकारियों के अतिक्रमण के कारण किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता वहीं इलाके के लोगों के साथ-साथ शहर वासियों की मांग है कि सर्विस रोड को अतिक्रमणकारियों के कब्जे से तुरंत मुक्त कराया जाए।

Comments


Upcoming News