नहरी पानी चोरों के खिलाफ कार्यवाही न होने पर सिंचाई विभाग के अधिकारियों का फूंका पुतला

Khoji NCR
2021-12-20 13:31:59

हथीन/माथुर : गुड़गांव कैनाल से नहरी पानी चोरी करने वालों लोगों के खिलाफ विभाग द्वारा कोई कार्यवाही न करने से ग्रामीणों में रोष बन गया है। सोमवार को विघावली गांव में आसपास के गांवों के किसान ए

त्रित हुए । किसानों ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों का पुतला फूंका। किसानों की मांग है कि अविलंब नहरी पानी चोरी रोकी जाए। गांव छांयसा निवासी अजय ने बताया कि कुछ लोग विभागीय स्टाफ से मिलकर पानी चोरी कर कर रहे हैं। इस कारण गांव में जलभराव की स्थिति बन गई है। पानी चोरी करने वालों के कारण सैंकड़ों एकड़ कृषि भूमि पर पानी खड़ा है। गांव निवासी सुनील का आरोप है कि सिंचाई विभाग के अधिकारी इस बारे में लापरवाही बरत रहे हैं। गांव मढनाका निवासी हरी ने बताया कि सिंचाई विभाग की लापरवाही से किसानों के सामने भुखमरी की स्थिति बन गई है। गांव मठेपुर निवासी हसन मोहम्मद ने कहा कि अवैध रूप से कनेक्शन कर नहर से पानी चोरी की जा रही है। इस चोरी को रोका जाए। गांव छांयसा निवासी रामेश्वर तंवर ने बताया कि पिछले एक दशक से जल भराव की समस्या नहरी पानी चोरी करने वालों ने बना रखी है। इस अवसर पर शहीद, मुश्ताक, इस्लाम, रतनसिंह, सतवीर, हाशम , दुल्ली आदि मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि नहरी पानी चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के आदेश राज्य के सहकारिता मंत्री बनवारी लाल भी कर चुके हैं। इसके बावजूद विभाग ने मुकदमा दर्ज नही कराया है। समाजसेवी दीन मोहम्मद ने भी विभाग के चीफ इंजीनियर को शिकायत भेजकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की थी। इसके बावजूद कोई कार्यवाही नही हुई है। इस बारे में सिंचाई विभाग के एसडीओ रियाज का कहना है कि नहरी पानी चोरों का पता लगाकर कड़ा एक्शन लिया जाएगा।

Comments


Upcoming News