हथीन/माथुर : सोमवार को सुखराम डागर सदस्य क्षेत्रीय उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति उत्तर रेलवे ने पलवल रेलवे स्टेशन का निरिक्षण किया। स्टेशन पर पहुंचने पर अधिक्षक हेमराज सिंह व रेलवे पुलि
निरिक्षक बलवान सिंह ने डागर का स्वागत किया। डागर ने रेलवे स्टेशन पर स्थित महात्मा गांधी स्मारक का निरिक्षण कर साफ-सफाई का आदेश दिया तथा यात्री प्रतिक्षालय भवन मे साफ-सफाई के लिए कहा व स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था ठीक रखने के लिए रेलवे पुलिस निरिक्षक को निर्देश दिए। इस मौके पर डागर ने वहां मौजूद दैनिक रेल यात्रियों से मिलकर रेलों के समयसारिणी से संम्बन्धित व प्लेटफार्म पर मूलभूत सुविधाओं के बारे मे जानकारी प्राप्त कर सभी समस्याओं को समय पर निदान करने का भरोसा दिया। डागर ने बताया कि जल्द ही उत्तर रेलवे की क्षेत्रीय उपयोग कर्ता परामर्श दात्री समिति की बैठक मुख्यालय बरोदा हाऊस दिल्ली में होने वाली है।जिसमे वो रेलवे से जुड़ी समस्याओं को बैठक में जोर-शोर से उठाकर निराकरण करने का काम करेंगे। इस मौके पर गजराज सहरावत, प्रदीप मंगला, नाजिम खां एडवोकेट, अरुण चिरवाडी, रोहतास नम्बरदार, रणसिंह दहिया आदि मौजूद रहे।
Comments