सोहना बाबू सिंगला नगर परिषद विभाग द्वारा बनाए गए शौचालय लोगों के लिए मुसीबत बने हुए है नगर परिषद विभाग ने शौचालय बनाते समय यह नहीं देखा कि शौचालय शहर के बीच में कहां पर बनाना है या नहीं बनाना ह
उनका मकसद केवल एक ही था कमीशन लेना नगर परिषद विभाग ने अपने कार्यालय के बाहर तीन शौचालय खड़े करवा दिए यहां पर पड़ने वाली छात्रों का स्कूल भी स्थापित है सुबह दोपहर को स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने वाली छात्राओं को आने-जाने में सिर नीचे झुका कर निकलना पड़ता है क्योंकि शौचालय में जाने वाले व्यक्ति खुले रुप से बाथरुम करते हैं बनाए गए शौचालय में ना जाकर खुले रुप में शौचालय करने पर मजबूर है जिससे गंदगी का आलम रहता है सारा गंदा पानी सड़क पर बहता रहता है लोगों को गंदे पानी में से ही आने जाना पड़ता है नगर परिषद को कई बार कहने के बाद भी इन बाथरुम को आज तक नहीं हटाया गया जिसकी शिकायत व्यपार मंडल प्रधान द्वारा एसडीएम जितेंद्र कुमार गर्ग को भी लिखित रूप में दे दी गई है निरीक्षण करने पर माना की जो शौचालय बनाया हुआ वो गलत बनाया हुआ है यहां से हटाना उचित है एसडीएम जितेंद्र कुमार गर्ग ने बताया की नगर परिषद विभाग के बाहर बनाए गए शौचालय को एक सप्ताह के अंदर हटाए जाए के निर्देश जारी कर दिए गए हैं जिससे कि आने जाने वालों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो
Comments