चिराग गोयल, फ़िरोज़पुर झिरका।-खंड के लेक्चरर एवं प्राचार्यो की निष्ठा ट्रेनिंग राजकिय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फिरोजपुर झिरका में डाइट मालब के सानिध्य मे शुरु हुई जिसमे कार्डिनेटर वेदप्रक
श शुक्ला ने कहा कि नई शिक्षा नीति-2020 मे शिक्षको की ट्रेनिंग के विषय मे विशेष ऊलेख है जो शिक्षक को वर्तमान समय के अनुसार तैयार करने मे बहुत उपयोगी रहेगी। ट्रेनिंग मे केआरपी कुसुम मलिक ने स्कूली शिक्षा में लैंगिक समावेशन पर अपना व्याख्यान दिया। उन्होंने लैंगिक समानता और औपचारिक शिक्षा प्रणाली में लड़कियों को शामिल करने पर चर्चा की और इसके लिए नई शिक्षा नीति के महत्व को प्रस्तुत किया। डॉ पवन कुमार केआरपी ने शिक्षकों द्वारा खिलौने आधारित शिक्षण-अधिगम पद्धति के महत्व और कार्यान्वयन पर चर्चा की है। उन्होंने बहु-विषयक विषयों को पढ़ाने के लिए स्वदेशी खिलौनों के उद्देश्यों और एकीकरण को साझा किया, जिसमें सभी शिक्षकों और प्रधानाचार्यों ने सक्रिय रूप से आनंदपूर्वक भाग लिया। दीपक कुमार ने स्कूलों में मूल्यांकन की चर्चा की है। उन्होंने मूल्यांकन के नए तरीकों को साझा किया। आईटी शिक्षक वसीम अकरम ने इस प्रशिक्षण के आयोजन और तकनीकी सहायता प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस कार्यक्रम में खंड के प्राचार्य उमर मोहम्मद, सतीश बिंदल, फणंदर अग्रवाल, हरिओम गोयल, रजनी सहित कई अन्य प्रखंड के व्याख्याताओं ने भाग लिया. इस प्रखंड में कार्यरत सभी प्राचार्यों एवं प्राध्यापकों के लिए यह प्रशिक्षण दो चरणों में चार दिनों तक चलेगा।
Comments