चौटाला परिवार के नजदीकी राहुल जैन टीवी चैनल्स पर डिबेट व इंटरव्यू में रखेंगे पार्टी का पक्ष सोनू वर्मा, ख़ोजी एनसीआर ------- नूहं। जेजेपी सुप्रीमो डॉ अजय सिंह चौटाला,उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौट
ला, प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला,प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह, चीफ मीडिया कोऑर्डिनेटर दीपकमल सहारण से विचार विमर्श करने के उपरांत जेजेपी ने टीवी पैनललिस्ट की लिस्ट जारी की।जिसमें मेवात से लगातार 13 वर्षों से सक्रिय राजनीति में रहकर जिला प्रवक्ता का पद संभालने वाले चौटाला परिवार के सबसे विश्वसनीय तथा उच्च शिक्षित प्रवक्ता एडवोकेट राहुल जैन को शामिल किया गया है। प्रदेश के साथ-साथ उनको मेवात के जिला प्रवक्ता पद की भी जिम्मेदारी फिर से दी गई है। उनकी नियुक्ति से जेजेपी के नेता,पदाधिकारी व कार्यकर्तागण में काफी खुशी है।पूर्व मंत्री आजाद मोहम्मद व जिलाध्यक्ष तैयब हुसैन घासेड़िया,राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बदरुद्दीन,प्रदेश प्रवक्ता योगेश हिलालपुरिया,वरिष्ठ नेता इकबाल जेलदार,वरिष्ठ नेता अमन अहमद,युवा जिलाध्यक्ष वसीम अहमद ने बताया कि अनेक नेता पार्टी में आये और गये, लेकिन लगभग 45 वर्षों से जैन परिवार पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल व उनके वंशजों का विश्वसनीय व नींव के पत्थर की तरह मजबूत रहा है। हमेशा इनका परिवार चौटाला परिवार को मजबूती प्रदान करता रहा है। वैसे भी अनेक राष्ट्रीय टीवी चैनलों में कार्य कर चुके अनुभवी एडवोकेट राहुल जैन काफी मेहनती और लगनशील है। पार्टी के सभी नेता व पदाधिकारी राहुल जैन के सौम्य व्यवहार और कार्यशैली से प्रभावित है, उनसे विशेष प्यार व लगाव रखते हैं। जेजेपी नेतागण ने आशा की कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है, वे उसको आगे भी अच्छे से निभाएंगे।प्रदेश युवा उपाध्यक्ष नासिर हुसैन, इनसो प्रधान साकिर हुसैन, अल्पसंख्यक सैल प्रधान शिराजूद्दीन सिराज,हल्का प्रधान नूंह आस मोहम्मद,जिला उपाध्यक्ष नियाजू वीरसिका व युवा प्रदेश महासचिव लुकमान खान ने बताया कि पार्टी में हमेशा प्रवक्ता राहुल जैन ने पूरी ईमानदारी व निष्ठा तथा मेहनत से कार्य किया है। उनकी नियुक्ति सच्चे कार्यकर्ता का सम्मान है।उनकी नियुक्ति पर जेजेपी आला नेताओं का धन्यवाद करते हुए मिठाई भी बांटी गई।
Comments