600 गरीब मरीजों को फ्रूट किट्स वितरित की गई ताकि उनको दवाई के साथ पूरा पोषण भी मिल सके। सोनू वर्मा, ख़ोजी एनसीआर नूहं। शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग (डेरा सच्चा सौदा सिरसा) के मेंबर अपन
पूज्य संत डॉक्टर गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां की पावन प्रेरणा पर चलते हुए मानवता भलाई के 135 कार्य निस्वार्थ चला रहे हैं। इन्ही कार्यों के अंतर्गत जिला गुरुग्राम की साध संगत शहीद हसन खान मेवाती गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, नलहड़ जिला नूंह हरियाणा में एकत्रित हुई। डेरा सच्चा सौदा सिरसा की साध संगत द्वारा डेरा के दूसरे पातशाही परम पिता शाह सतनाम सिंह महाराज की 30वी पुण्य तिथि पर मानवता भलाई के 132वे कार्य शुभ कामना के तहत हॉस्पिटल में एडमिट 600 गरीब मरीजों को फ्रूट किट्स वितरित की गई ताकि उनको दवाई के साथ पूरा पोषण भी मिल सके। इस पूरे आयोजन में भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र पटेल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। साध संगत के इस कार्य की दिल से सराहना की। अन्य गणमान्य हस्तियों में डॉक्टर अजीम सीएमओ भी मौजूद रहे। इस मानवता के महायज्ञ को सफल बनाने में डेरा की राष्ट्रीय एवम राज्य स्तर की ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग की 45 मेंबर कमेटी का पूरा सहयोग एवम मार्गदर्शन रहा जिसमे बहन मीना इन्सा, बहन बबिता इंसा और भाई रामोतार इंसा के नाम शामिल रहे। जिला गुरुग्राम एवम जिला नूंह के सभी जिला स्तर, ब्लॉक स्तर , गांव शहर स्तर के जिम्मेवार भाई बहनों के अनथक यत्नों से यह मानवता भलाई का कार्य बड़ी सफलतापूर्वक संपन्न हुया।
Comments