सोनू वर्मा, ख़ोजी एनसीआर --------------------- नूंह। कड़कड़ाती सर्दी में गरीब लोगों की मदद के लिए सहारा बना उजीना वाले बालाजी महाराज सेवा ट्रस्ट। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज रविवार को नूंह खंड के गांव उज
ना मे उजीना वाले बालाजी महाराज सेवा ट्रस्ट द्वारा गरीब लोगों को कपड़े वितरण किए गए। इस दौरान गरीब लोगों के लिए जर्सी स्वेटर व गरम कंबल वितरण किए गए ट्रस्ट के संचालक डॉ हेमराज कौशिक ने बताया कि हमारा ट्रस्ट गरीब लोगों की सेवा समय-समय पर करता आ रहा है। उन्होंने बताया कि हमारे ट्रस्ट द्वारा गरीब कन्याओं की शादी भी करवाता है। उन्होंने बताया कि अगर कोई गरीब अपनी बेटी की शादी कराने में असमर्थ है, तो वह हमसे या हमारे ट्रस्ट के किसी भी सदस्य से मिलकर बात कर सकता है। हमारा ट्रस्ट उन लोगों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहेगा। बताया कि हमारा ट्रस्ट द्वारा कोरोना महामारी के दौरान सेनेटाइजर मास्क का भी भरपूर वितरण किया किया था। और अब कड़कती सर्दी के मौसम को देखते हुए गरीब लोगों को स्वेटर जर्सी और कंबल का भी वितरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ऐसे कार्यक्रम हमारे ट्रस्ट द्वारा आगे भी किए जाएंगे। इस शुभ अवसर पर उजिना वाले बालाजी महाराज सेवा ट्रस्ट के संचालक डॉ हेमराज कौशिक फौजी, सुरेन्द्र सिंह हरियाणा कर्मचारी चैन आयोग सदस्य, रामआवदे मिश्रा दिल्ली, करतार सिंह दिल्ली, सेरसिंह रिटार्ड हरियाणा रोडवेज,मधु सिंह , मलखान सिंह, बनवारी सिंह राजपूत, सुधीरसिंह राजपूत मौजूद रहे।
Comments