चिराग गोयल,फिरोजपुर झिरका:-नोडल अधिकारी आरएमएस जागलान ने शनिवार को उपमंडल के गांव पाठखोरी में 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन का कार्य पूरा हो चुका है। बाकी बचे अन्य गांव शेरअली बास,नूर मोहम्मद बास,जोर
मल बास, चैनपुरी बास व कई अन्य ढाणियों का दौरा कर धर्मगुरु,नंबरदार,डिपो होल्डर,मदरसा संचालक,उलेमा,सरपंच,सक्षम युवा की मीटिंग को संबोधित करते हुए कहा कि गांव के प्रमुख लोगों के सहयोग से ही वैक्सीनेशन का कार्य 100 प्रतिशत तक संभव हो सका है। और अगले 2-3 दिनों के अंदर बाकी बचे लोगों को उनके घर-घर जाकर वैक्सीनेशन के कार्य को शत प्रतिशत करने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी व अन्य अधिकारियों का काफी सहयोग मिला है। जिसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं। जबकि चैनपुरी बॉस में वैक्सीनेशन का कार्य शनिवार को शतप्रतिशत हो चुका है। उन्होंने यह भी कहा कि गांव में तरह-तरह की अफवाहों के कारण वैक्सीनेशन के कार्य में देरी हो रही है ग्रामीणों को बार-बार समझाने का प्रयास किया जा रहा है जल्द ही गांव में शत प्रतिशत तक वैक्सीनेशन के कार्य को किया का सकेगा।जिससे की कोरोना वायरस जैसी भयंकर बीमारी से बचा जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि भले ही हमने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवा ली हो। लेकिन जब तक दूसरी डोज नहीं लग जाती तब तक हम सुरक्षित नहीं हैं। क्योंकि दूसरी डोज भी लगवाना जरूरी है दूसरी वैक्सीन लगवाने में नंबरदार, डिपो धारक, धर्मगुरु,उलेमा,सरपंच चौकीदार,आशा वर्कर आंगनवाड़ी वर्कर सहयोग करें। आरएमएस जागलान यह भी कहा कि जो दूसरी वैक्सीनेशन डोज में प्रशासन का अच्छा सहयोग करेगा उनको उच्च अधिकारियों से सम्मानित भी करवाया जाएगा। अब दूसरी वैक्सीन लगवाने की युद्ध स्तर पर शुरुआत कर दी गई है। उन्होंने कहा पहले जो लोगों में वैक्सीन के प्रति भ्रम था उसको धीरे-धीरे दूर करने का प्रयास किया जा रहा है अब जिन लोगों ने पहली वैक्सीन लगवाये 28 दिन हो गए हैं उनको तुरंत दूसरी वैक्सीन भी लगवानी चाहिए इस मौके पर आसिफ अंसार,मुहरू,हजमा सक्षम युवा,जब्बार,इरशाद, रमजान,संजू,अज़ीज़ डिपो धारक,समाजसेवी साजिद हुसैन, इत्यादि लोग मौजूद रहे।
Comments