तावडू, 19 दिसम्बर (दिनेश कुमार): शहर के युवाओं ने काकोरी काण्ड में शहीद हुए रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खान, ठाकुर रोशन सिंह व राजेन्द्र लाहिडी का शहादत दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम मेंभारी स
ंख्या में युवाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मास्टर अनूप सिंह सहरावत ने कहा कि शहीद महापुरूषों से हमें सीख लेनी चाहिए। जिस शोषण व जुल्म अन्याय के खिलाफ इन महापुरूषों ने अपने जीवन को कुर्बान कर दिया था, उनका ये सपना आज भी अधुरा है। उन्होंने कहा कि युवा संगठन डी आई ओ इन शहीदों के विचारों व आदर्श को जन जन तक पहुंचानें के लिए संकल्पबद्ध है। उनके आदर्शों पर चलकर ही देश की जनता को शोषण व जुल्म से मुक्ति दिलाई जा सकती है। इस लुटेरी पूंजीवादी व्यवस्था के खिलाफ समाजवादी क्रांति का सपना डी आई ओ पूरा करेगा। आज के युवाओं को इन शहीदों के चरित्र हिम्मत व विचारधारा से ओत प्रोत करके इस लुटेरी पूंजीवादी व्यवस्था को उखाड फैंकना होगा। तभी हम शहीदों के सपनों को साकार कर सकते है। इस अवसर पर मास्टर कर्मवीर, गणेश कुमार, दिनेश कुमार, राहुल सहरावत, मोनू शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।
Comments