गौ सेवा आयोग के पूर्व चेयरमैन भानीराम मंगला ने सड़क का किया शिलान्यास।

Khoji NCR
2021-12-19 13:48:41

पुनहाना, कृष्ण आर्य भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास नारे के साथ आमजन की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए विकास के लिए प्रयासरत है। इसी प्रयास के तहत सरकार द्वारा हर ब्लाक में अंत्योदय उत्थान यो

जना के तहत जरूरतमंदों को सरकारी योजनाओं के माध्यम से लाभ देने का कार्य कर रही है। उक्त बातें गौसेवा आयोग के पूर्व चेयरमैन भानीराम मंगला ने शहर पुनहाना की सड़क का उद्घाटन करते हुए लोगों को संबोधित करते हुए कही। इस अवसर पर भानीराम मंगला ने 20 लाख की लागत से बनने वाले सीसी रोड का नारियल फोड़कर तथा रिबन काटकर शिलान्यास किया। भानीराम मंगला ने कहा कि सरकार समाज के हर वर्ग का संपूर्ण विकास करने के लिए पूर्णतया प्रयासरत है। भले ही मेवात जिले में पार्टी का कोई विधायक न हो, परंतु सरकार ने इलाके में कोई भी भेदभाव न बरत कर इलाके के विकास के लिए हर संभव प्रयास किए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा करोड़ों रुपए की राशि मेवात क्षेत्र की सड़कों की दशा सुधारने के लिए जारी किए गए हैं। जिसमें शहर की प्रमुख सड़कें भी शामिल है। उन्होंने बताया कि लगभग 20 लाख रुपए की लागत से इस सड़क का निर्माण किया जाएगा। जिससे शहर के भीतरी हिस्से में जलभराव की समस्या से लोगों को निजात मिल सकेगी। इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका चेयरमैन कपूर चंद्र गोयल, वार्ड नंबर 5 के पार्षद जुबेर खान, पूर्व मंडल अध्यक्ष राकेश कंसल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष कमल प्रकाश सैनी, सुभाष भारद्वाज, संजय सिंगला, मनोज कुमार सहित अनेकों शहरवासी मौजूद थे।

Comments


Upcoming News