हथीन/माथुर : हथीन सब डिविजनल के गांव गुराकसर निवासी बदमाश शमशेर जोकि तीन राज्यों की पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था, उसको मेवात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ हथीन, होडल, फरीदाबाद
ओल्ड, फरीदाबाद कोतवाली सहित तीन राज्यों में संगीन धाराओं के तहत मुकदमे दर्ज हैं। उसके ऊपर राजस्थान पुलिस ने 3 हजार रुपए का ईनाम भी घोषित किया हुआ है। अब सम्बंधित थाना पुलिस उक्त बदमाश को प्रोडक्शन वारंट पर लेंगी। जानकारी के अनुसार सीआईए के इंस्पेक्टर तरुण कुमार को मुखबिर खास से सूचना मिली थी कि गुराकसर निवासी बदमाश शमशेर नई गांव के मोड पर अवैध हथियार के साथ खडा है। इस आधार पर सम्बंधित स्थान पर छापा मारा गया। उक्त बदमाश शमशेर को अवैध हथियार सहित एक जिंदा राऊंड के गिरफ्तार कर लिया गया। राजस्थान के ईनामी बदमाश शमशेर के खिलाफ लूट आदि के 3 दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हैं। उसके ऊपर जिला के हथीन और होडल थाना के अलावा फरीदाबाद ओल्ड, कोतवाली फरीदाबाद, नूंह जिला के 2 थानों, राजस्थान के नगर जिला भरतपुर थाना, दिल्ली के मालवीय नगर, बसंत कुंज, न्यू फ्रेंडस कॉलोनी, पहाडगंज एवं अम्बेडकर नगर थानों में मुकदमे दर्ज हैं। उसकी गिरफ्तारी की सूचना दिल्ली और राजस्थान पुलिस को भी भेज दी गई है। अब सम्बंधित थानों की पुलिस उक्त आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लेगी।
Comments