फ़ोटो कैप्शन :- लूटपाट के आरोपी को रिमांड अवधि पूरी होने के बाद अदालत में पेश करने ले जाती पुलिस (छाया : माथुर)

Khoji NCR
2021-12-17 13:25:49

कार लूट एवं मोबाइल लूट के मामले में एक गिरफ्तार बदमाश से पुलिस रिमांड के दौरान बरामद की 500 रुपए की राशि हथीन/माथुर : मिंडकौला चौकी पुलिस ने कार लूट एवं मोबाइल लूट के मामले में वांछित बदमाश मोहि

उर्फ मोनू से एक दिन के पुलिस रिंमाड के दौरान उसकी निशानदेही पर उसके घर से लूट की 500 रुपये की राशि बरामद की गई है। मिंडकौला चौकी इंचार्ज सब इंंस्पैक्टर रामकिशन ने बताया कि आरोपी को गांव ततारपुर स्थित डी डेवलपमेंट कंपनी से गिरफ्तार किया गया था। हैडकांस्टेबल प्रदीप हुड्डा व जांच अधिकारी एएसआई मुखत्यार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को गुरुवार को स्थानीय अदालत में पेश करके एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था। उल्लेखनीय है कि इस संदर्भ में 4 अक्टूबर को मेवात के नूंह जिला अंतर्गत गांव आलदोंका निवासी सुदामा की शिकायत पर हथीन थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। शिकायत कर्ता ने अपनी शिकायत में कहा था कि 3 अक्टूबर को उसकी कार , मोबाइल एवं नकदी हथियार से लैस बाइक सवार बदमाशों ने लूट ली थी। पुलिस ने कार को जीपीएस लोकेशन के आधार पर पहले ही बरामद लिया था। गिरफ्तार आरोपी की रिमांड अवधि पूरी होने के उपरांत शुक्रवार को उसका मेडिकल परीक्षण कराकर पेश अदालत किया गया। जहां से आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Comments


Upcoming News