पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला नूंह का ओवरलोड वाहन चालको को कड़ा संदेश

Khoji NCR
2021-12-17 13:18:39

खोजी एनसीआर / साहून खांन नूंह नूंह जिला में ओवरलोड वाहनों पर होगी सख्त कार्यवाही , किसी भी सुरत में बख्शे नहीं जायेगे ओवरलोड वाहन पुलिस अधीक्षक नूंह नें ओवरलोड वाहनो के खिलाफ फील्ड में उतरकर

खुद संभाला मोर्चा, नाइट डोमिनेशन के दौरान 12 ओवरलोड गाडियों को पकड़कर किया सीज ओवरलोड वाहनों के खिलाफ नकेल कसने के अभियान में पुलिस अधीक्षक नूंह की गाड़ी भी हुई क्षति ग्रस्त पुलिस प्रवक्ता कार्यालय जिला नूंह से प्राप्त जानकारी अनुसार 16/17 दिसंबर की रात को माननीय पुलिस महानिदेशक, हरियाणा के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक नूंह अपनी सरकारी गाड़ी स्कार्पियों व अपने स्टाफ के साथ चैकिंग पर नूंह अलवर रोड़, गँडूरी गांव नजदीक ताज होटल के पास पहुंचे तो ताज होटल पर कुछ डम्पर खडे हुये दिखाई दियें जिनमें पत्थर व ओवरलोड होने का शक होने पर पुलिस अधीक्षक नूंह नें गाडियों को चैक करने के लिये अपने स्टाफ को आदेश दिये । जो एक डम्पर के अन्दर बैठे ड्राईवर से पुलिस अधीक्षक नूंह के गनमैन ने पूछा की गाड़ी में क्या है । जो डम्पर के चालक ने पुलिस को देखकर अपनी गाड़ी को एकदम स्टार्ट करके पुलिस को जान से मारने की नीयत से पुलिस अधीक्षक नूंह की गाड़ी में सीधी टक्कर मारी जो पुलिस अधीक्षक नूंह व उसके स्टाफ ने एकदम बड़ी सूझबूझ ले गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई । टक्कर मारने के बाद डम्पर चालक अपना डम्पर लेकर भागने लगा । एस्कोर्ट गाडी के जवानों ने भागते हुये डम्पर को रोकने की काफी कोशिश की जो डम्पर चालक सिपाही सुरेन्द्र को साइड से टक्कर मारकर चोट मारकर भाग गया । जिस सम्बंध में नजदीकी प्रबंधक अफसर को मैसिज दिया और पुलिस अधीक्षक नूंह की गाड़ी तथा एस्कोर्ट की गाड़ी ने डम्पर को पकड़ने के लिये पिछा किया । जो डम्पर चालक पुलिस की गाडियों को आता देखकर गँडूरी गांव के पास अपने डम्पर को सड़क के किनारे खड़ा करके अन्धेरा का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हुआ । जिस सम्बंध में पुलिस द्वारा थाना नगीना में सम्बधित धाराओं के तहत डम्पर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे कि कार्यवाही की जा रही है । डम्पर चालक कि गिरफ्तारी के लिये अलग - 2 टीमों का गठन किया गया है जिसे मुकदमा में शीघ्र अति शीघ्र गिरफ्तार किया जायेगा । पुलिस अधीक्षक नूंह नें कहा की ओवरलोड वाहनों के खिलाफ पहले भी कार्यवाही जारी थी ओर आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी

Comments


Upcoming News