आरसीटी कम्प्यूटर कोर्स शुरू

Khoji NCR
2020-12-22 10:11:17

साहून खांन नूंह नूंह मेवात जिले के छात्र-छात्राओं को कंप्यूटर में निपुण बनाने के लिए जिला रेडक्रास समिति नूंह ने आरसीटी कंप्यूटर कोर्स की ऑनलाइन शुरुआत की है , ताकि घर बैठे ही छात्र- छात्राएं

इसमें दाखिला लेने के साथ-साथ ऑनलाइन कक्षाएं भी ले सकें। जिला रेडक्रॉस समिति सचिव नूंह महेश गुप्ता ने बताया कि कई बार फर्जी सर्टिफिकेट के आधार पर नौकरी लेने का मामला सामने आता है, लेकिन जिला रेडक्रास समिति नूंह से कंप्यूटर प्रशिक्षण लेने के बाद ओरिजिनल सर्टिफिकेट मिलता है। जिससे रोजगार के अवसर प्रदान होते हैं। जिले की अधिकतर कंपनियों में जिला रेडक्रॉस समिति नंूह ने टाइअप किया हुआ है। जिला रेडक्रास सचिव के मुताबिक 6 माह या 1 साल का कंप्यूटर कोर्स यहां से किया जा सकता है। ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन की भी यहां सुविधा है। उन्होंने बताया कि अब तक 40 बच्चों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। उनके पास 100 छात्र-छात्राओं का बैच चलाने का भी प्रबंध है। सचिव महेश गुप्ता ने बताया कि तकरीबन 25 बच्चे कोरोना महामारी के चलते ऑनलाइन कक्षाएं ले रहे हैं। इससे उनको समय व धन की बचत भी हो रही है। कुल मिलाकर ज्यादा से ज्यादा बच्चों को रोजगार से जोड़ा जा सके इसीलिए जिला रेडक्रॉस समिति ने कंप्यूटर कोर्स कि शुरुआत की है, जहां जिले के युवक - युवतियां प्रशिक्षण लेकर आसानी से नौकरी पा सकते हैं।

Comments


Upcoming News