तावडू, 17 दिसम्बर (दिनेश कुमार): शहर व क्षेत्र में पड रही ठंड से क्षेत्रवासियों का जन-जीवन प्रभावित हो रहा है वहीं लोगों के स्वास्थ्य पर भी बदलते मौसम का प्रभाव पड रहा है। हालाकि मौसम के बदले मिजा
ज के कारण जहां फ सलें लहरा रही हैं, वहीं किसानों के चेहरे पर मुस्कान देखी जा रही है। सुल्तान सिंह, सुरेन्द्र सिंह, कृष्ण कुमार, अतर सिंह, ज्ञानीराम, भगवानदास, कैलाश चंद, अखतर हुसैन, हबीब, नसीब खां, सुलेमान, विनोद कुमार, हसन खां, जमशेद खान, हरीश कुमार, सुन्दर लाल, रामचन्द्र, ईश्वर सिंह, राजेश कुमार, रणबीर सिंह, अजीत सिंह, धर्मपाल सिंह, कमल सिंह, नवीन कुमार, राकेश यादव, हरमीत सिंह आदि किसानों का कहना है कि क्षेत्र में रबी की फसलें मौसम अनुकूल होने के चलते खेतों में लहरा रही हैं। इस बार कुछ दिनों से मौसम किसानों पर मेहरबान है। अलसुबह धुंध पडती है और दोपहर तक जाकर हल्की-हल्की धूप निकलती है। सुबह-सुबह पडने वाली धुध फ सलों में नमी बनाए रखती है। प्रात: काल पडने वाली ठंड फ सलों के लिए वरदान साबित हो रही है। वहीं ठंड के चलते क्षेत्रवासियों की दिन चर्या प्रभावित हो रही है और उनके स्वास्थ्य पर भी ठंड का प्रभाव नजर आ रहा है।
Comments