बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बने सोमवीर सिंह

Khoji NCR
2021-12-17 13:09:49

212 मत पाकर सोमवीर सिंह ने दर्ज की जीत सोहना। बाबू सिंगला सोहना बार एसोसिएशन के चुनावों में सोमवीर सिंह ने बाजी मार ली है। जिनको बार का प्रधान निर्वाचित किया गया है। विजेता सोमवीर सिंह ने आमने

सामने के कड़े मुकाबले में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सतीश कुमार को 29 मतों से पराजित कर दिया है। इसके अलावा उपप्रधान पद का चुनाव निविरोध सम्पन्न हो गया था। सचिव पद पर अजय पाल सिंह को चुना गया है। जिन्होंने 129 रिकॉर्ड मतों से विजय प्राप्त की है। सहसचिव पद पर राकेश कुमार ने बाजी मारी है। वहीं चारों पदाधिकारियों को चुनाव समिति ने निर्वाचित घोषित करने की पुष्टि की है। चुनावी रिजल्ट के बाद विजयी उम्मीदवारों व उनके समर्थकों ने जीत की खुशी मनाई। शुक्रवार को सोहना कोर्ट परिसर मे अधिवक्ता मत का प्रयोग करने के लिए पहुंचे और अधिवक्ताओं में मत का प्रयोग करने के लिए बड़ा ही उत्साह देखने को मिला सोहना बार एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव। जिसमें 7 उम्मीदवारों ने विभिन्न पदों पर अपनी किस्मत आजमाई। जबकि उपप्रधान पद का चुनाव निर्विरोध ही सम्पन्न हो चुका था। चुनाव समिति ने चुनावों के मद्देनजर पुख्ता प्रबंध किए हुए थे। कोर्ट परिसर के अंदर सुरक्षा को लेकर भारी पुलिस बल तैनात था। चुनावी मतदान सुबह 9 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक चला। जो काफी शांतिपूर्वक रहा। मतदाता वकीलों ने परिचय पत्र को लेकर मतदान किया। उम्मीदवारों ने अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रकार के दांव पेंच का इस्तेमाल किया था। उक्त चुनाव में कुल 435 वकील मतदाता थे। जिसमें 395 सदस्यों ने अपने मत का उपयोग किया था। मतदान के समय राजनीतिक पंडित जीत हार का आंकलन करने में लगे थे। चुनाव में सोमवीर सिंह तवर ने कड़े मुकाबले में सतीश खटाना को 29 मतों से हरा डाला है। सोमवीर सिंह तवर को 212 मत व सतीश खटाना को 183 मत प्राप्त हुए हैं। उपप्रधान पद का चुनाव पहले ही निर्विरोध सम्पन्न हो चुका है। सचिव पद पर भी आमने सामने का मुकाबला था जिसमें अजय पाल सिंह ने आमने सामने के मुकाबले में मनोज कुमार को 129 मतों से पराजित कर दिया है। अजय पाल सिंह को 262 व मनोज कुमार को 133 मत हासिल हुए हैं। इसी प्रकार सहसचिव पद पर तिकोना मुकाबला था। जिसमें राकेश कुमार जोकि एमपी भारती वरिष्ठ अधिवक्ता के जूनियर एडवोकेट को 77 मतों से निर्वाचित घोषित किए गए हैं। राकेश कुमार को 183 मत, अंशुल गुप्ता को 107 मत व मंजू रानी को 103 मत मिले हैं। वहीं चुनाव का परिणाम आने के बाद विजयी उम्मीदवारों व उनके समर्थकों ने जीत की खुशी मनाई तथा सभी वकीलों का आभार जताया। क्या कहते हैं रिटर्निंग अधिकारी चुनाव समिति के रिटर्निंग अधिकारी एडवोकेट सीपी शर्मा ने परिणामों की पुष्टि करते हुए बताया कि उक्त चुनाव शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया है। उन्होंने इसके लिए पुलिस प्रशासन व सभी वकीलों का आभार प्रकट किया है। एडवोकेट सीपी शर्मा ने यह भी बताया कि एआरओ धर्मेंद्र खटाना, एआरओ लखविंदर खटाना, मेंबर राकेश सचदेवा, मुकेश शर्मा, एमपी भारती, राजकुमार कनौजिया, प्रदीप तंवर, जिले सिंह डागर सहित चुनाव समिति में चुनाव को पारदर्शिता और निष्पक्ष करवाने के लिए पुलिस प्रशासन व समिति के सभी सदस्यों ने अथक प्रयास करकर चुनाव को शांतिपूर्वक कराने में सफलता प्राप्त की इस अवसर पर पूर्व प्रधान देवदत्त शर्मा,एडवोकेट अरुण जिंदल,पूर्व प्रधान रजनीश अग्रवाल,पूर्व प्रधान राजकुमार अवाना,मुकेश कुमार मोगली, एडवोकेट रवि सिंगला, एडवोकेट सचिन गर्ग, एडवोकेट अरुण सिंगला, एडवोकेट रवि गर्ग, नवनियुक्त सचिव अजय पाल सिंह की जीत पर राजपूत सभा के युवा रजत आर्य राघव, प्रभात राजपूत, रितिक राघव, प्रियांशु राघव, जतिन यादव, सौरभ राघव, केशव राघव ने मुबारकबाद देते हुए मिठाई बांटकर खुशी व्यक्त की चुनाव शांतिपूर्वक करवाने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से एसीपी प्रवीण मलिक,सदर थाना प्रभारी उमेश शर्मा,शहर थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह,हवलदार अनिल कुमार,हवलदार सुखवीर आदि प्रशासन ने व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखा

Comments


Upcoming News