बच्चो के लिए सुरक्षित व् सोहाद्पूर्ण माहोल आज की जरुरत चेतनालय चाइल्ड नूह

Khoji NCR
2021-12-16 14:40:00

सोनू वर्मा, ख़ोजी एनसीआर नूहं। चेतनालय चाइल्ड लाइन टीम नूह की और से चन्देनी रोहिंग्या रेफूजी कैम्प में बीती रात आग लगने वाली झुग्गियों के बच्चो व् माता पिता के साथ ओपन हाउस मीटिंग का आयोजन किय

ा। जिसमे चेतनालय चाइल्ड लाइन कोर्डिनेटर नरेश कुमार द्वारा सभी बच्चो को चाइल्ड लाइन टोल फ्री नंबर 1098 के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस प्रकार की आपदाएं कभी- कभी आती है। इनसे घबराना नहीं चाहिए, इसी दोरान जो बच्चे सहमे हुए थे उनकी काउन्सलिंग की गयी काउन्सलिंग के दोरान बच्चो को इस प्रकार की आपदाएं आने पर अपने आपको सुरक्षित करने के उपाय बताए व् उन्हें समझाया कि जान है तो जहान है। उन्हें आशवासन दिया कि चेतनालय चाइल्ड लाइन द्वारा जो भी मदद होगी वह आपको उपलब्ध कराने की कोशिश रहेगी। बच्चो के बेहतर भविष्य को देखते हुए जिला प्रशासन से मदद की अपील की | इस मोके पर मारिया मंजिल स्कूल से सिस्टर क्लारा चेतनालय चाइल्ड लाइन टीम से सदस्य कपिल और पिंकी मोजूद रहे।

Comments


Upcoming News