स्वर्ण जयंती विजय दिवस पर गांव उजीना में जिले के पूर्व सैनिकों ने निकाली रैली।

Khoji NCR
2021-12-16 14:38:27

सोनू वर्मा, ख़ोजी एनसीआर नूंह। नूंह खण्ड के गांव उजीना में पूर्व सैनिकों ने स्वर्ण जयन्ती दिवस के अवसर पर रैली निकाली। यह रैली कन्या पाठशाला से चलकर बडे मन्दिर होते हुए वापस कन्या पाठशाला पहु

ी। मेजर रणसिंह ने बताया की 15 दिसम्बर 1971 को भारत ने पाकिस्तान पर ऐतिहासिक युद्ध जीत की थी। उस समय पाकिस्तान की तरफ से 93000 सैनिकों ने सरेंडर किया था। उसी खुशी के उपलक्ष्य में ये रैली निकाली गई। उन्होंने जिले के युवाओं से भारतीय सेना में अपनी सेवा देने की अपील की। इस रैली में कन्या पाठशाला की बालिकाओं ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया। इस अवसर पर मेजर रणसिंह सूबेदार मेजर प्रताप सिंह, हवलदार बलबीर सिंह, कैप्टन शोरण सिंह, हवलदार शेर सिंह, हवलदार लेखराज जैलदार, हवलदार महेंद्र, सूबेदार मेजर रविंद्र सिंह सेना मेडल, सूबेदार बाबूलाल, हवलदार सोहन सिंह, हवलदार मोहम्मद दीन जयसिंहपुर ,हवलदार मनीष, सूबेदार महिपाल सिंह, हवलदार धर्मवीर, हवलदार चेतन पाल, सूबेदार विनोद परिहार, सूबेदार ओम सिंह, हवलदार श्री चंद्र सिंह, नायक नरेंद्र सिंह, नायक देवेंद्र सिंह ,समाज सेवक नाहर सिंह मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News