हथीन/माथुर : थाना सदर प्रभारी निरीक्षक राधेश्याम ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना सदर में तैनात ईएचसी बहलूल ने शिकायत दर्ज कराई कि वह थाना सदर मे सरकारी गाड़ी पर बतौर चालक तैनात है। आज वह, पी
सआई मनोज कुमार SDO/ईन्चार्ज के साथ डियुटी पर तैनात था जो दिनांक 14.12.2021 को समय करीब 10.18 PM पर थाना सदर पलवल के अंतर्गत ERV गाडी स्टाफ ईन्चार्ज EHC मुबारिक ने शराब पीकर परिवार वालों के साथ हंगामा करने के आरोप में प्राप्त सूचना पर एक लड़का कौशल पुत्र विजय निवासी बामनीखेडा जिसने शराब पी रखी थी को थाना में लाकर PSI मनोज के हवाले किया। PSI मनोज ने लडका कौशल को गाडी मे बैठाकर व मै गाडी को चलाकर PSI के साथ मौका घटना स्थल पर दिनांक 15.12.2021 को रात समय 12.45 AM करीब पहुंचे तो वहां पर कौशल के परिवार वाले आए। उनसे कौशल के खिलाफ दरखास्त देने बारे कहा, जिस पर कौशल एक दम से तैश मे आ गया और उसके व PSI के साथ गाली गलौच करने लगा। जो हमने कौशल को गाली देने से मना किया तो कौशल के घरवाले भी हमे गाली गलौच करने लगे और मेरे व PSI मनोज के साथ मारपीट करने लगे। जो कौशल के भाई राहुल पुत्र विजय ने अपने हाथ मे लिया हुआ चाकू उसे जान से मारने की नियत से गर्दन की बाई तरफ मारा और कौशल ने लात घूसो से चोटे मारी और उसकी जेब से मोबाईल व गाडी की चाबी और गाडी की टोर्च को लूट लिया। कौशल के भाई विक्की ने अपने हाथ मे लिया हुआ डण्डा सिर मे मारा व उसके पिता विजय पुत्र हरी सिंह ने अपने हाथ मे लिया हुआ डण्डा कमर पर मारा। कौशल के परिवार की औरत ने भी लात घूसो से चोटे मारी और पीएसआई मनोज के साथ भी मारपीट की।आरोपियो ने वर्दी को भी फाड दिया। प्राप्त शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत अभियोग दर्ज किया गया। आगे जानकारी देते हुए प्रभारी थाना ने बताया कि मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एएसआई अशोक कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने 3 आरोपियों को गांव से ही धर दबोचा जिनकी पहचान कौशल पुत्र विजय, राहुल पुत्र विजय एवं विजय पुत्र हरी सिंह निवासी गांव बमनीखेड़ा के रूप में हुई। आरोपी कौशल से छीना गया मोबाइल एवं गाड़ी की चाबी बरामद की गई, आरोपी राहुल से वारदात में प्रयुक्त चाकू बरामद किया गया तथा आरोपी विजय से वारदात में प्रयोग डंडा बरामद किया गया। तीनों आरोपियों को आज पेश अदालत कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है फरार आरोपियों की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है जल्द ही वे पुलिस गिरफ्त में होंगे।
Comments