फोटोग्राफर का काम करने वाले दुकानदार की दुकान में लगी आग लगभग दो लाख का नुकसान। पुष्पेंद्र शर्मा फिरोजपुर झिरका। शहर के लालकुआ चौक पर एक फोटोग्राफर की दुकान में गत रात्रि बिजली की शॉर्ट सर्
किट होने से आग लग गई। जिससे फोटोग्राफर की दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया। राहगीरों की मदद से फायर ब्रिगेड की गाड़ी को बुलाया गया। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों की तत्परता के चलते आग पर जल्द काबू पा लिया गया। वरना आसपास की दुकानों सहित भारी नुकसान होने का खतरा टल गया। जानकारों के मुताबिक लाल कुआं चौक के समीप सिविल लाइन पर एक फोटोग्राफर मुकेश पंडित अपनी दुकान को आए दिन की तरह शटर डाल कर चले गए लेकिन लगभग 8 बजे के बाद दुकान से धुआं निकलता देख , राहगीरों ने दुकान के संचालक और दुकान के मालिक को फोन किया। इससे पहले की दुकान के मालिक दुकान पर पहुंचे । आग ने विकराल रूप धारण कर लिया । लोगों द्वारा फायर ब्रिगेड बिजली विभाग के कर्मचारी अधिकारियों को जानकारी दी गई। जिससे कर्मचारी अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर बिजली की लाइन को कट किया और फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का हर संभव प्रयास किया । इससे पहले कि आग पर काबू पा जाता , दुकान में लगभग लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। दुकान के संचालक मुकेश पंडित ने बताया कि लगभग 2 लाख रुपए से अधिक का सामान जलकर इस आगजनी में राख हो गया है। कंप्यूटर, लैपटॉप , कैमरा इत्यादि का भारी नुकसान हुआ है।
Comments