पानी की पाइपलाइन चोरी करते एक आरोपी को धर दबोचा, मौके से ट्रक बरामद।

Khoji NCR
2021-12-16 14:29:43

खंड के गांव घाटा शमशाबाद में रेनीवेल परियोजना के पाइप लाइनों को चोरी करते दबोचा। पुष्पेंद्र शर्मा फिरोजपुर झिरका। खंड के गांव घाटा शमशाबाद में लगभग रात्रि 2:30 बजे ट्रक लगाकर रेनीवेल परियोज

ा के तहत गांव में डाली जा रही, डीआई पानी की पाइप लाइन को चोरी करते एक युवक को पुलिस की सहायता से ग्रामीणों ने धर दबोचा जबकि 4-5 अन्य अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के एसडीओ वली मोहम्मद की शिकायत पर स्थानीय थाना प्रबंधक ने मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में एसडीओ वली मोहम्मद , कनिष्ठ अभियंता जावेद ने बताया कि गत रात्रि लगभग 2:30 बजे एक ट्रक लगाकर कुछ लोग घाटा शमशाबाद में मुबारिक के घर के पास डेढ़ सौ एमएम की पाइप लाइन को ट्रक में भरने का कार्य कर रहे थे । पास रहने वाले मुबारक की नींद अचानक खुल गई । उसने उन लोगों से पाइप को ले जाने का कारण पूछा , पाइप ले जाने वाले लोगों में से एक ने बताया कि पाइपों को गांव महावली में दूसरी साइट पर ले जा रहे हैं। ठेकेदार ने बोला है। जिस पर मुबारिक को शक हुआ। मुबारक में तुरंत ठेकेदार को फोन कर इस बारे में जानकारी दी। ठेकेदार ने तुरंत लोगों को पाइप ले जाने से रोकने के लिए कहा और यह भी कहा कि यह और उसके आदमी नहीं है, यह पाइप चोरी कर रहे हैं । मुबारक ने तुरंत 112 नंबर पर कॉल कर मौके पर पुलिस को बुला लिया। पुलिस को आता देख लगभग 5 लोग मौके ट्रक को छोड़कर मौके से फरार हो गए जबकि एक को पकड़ने में पुलिस कामयाब हो गई। पकड़े गए आरोपी की पहचान यश पुत्र राजू निवासी शथाना जिला हाथरस यूपी के रूप में हुई है। पुलिस ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के एसडीओ की शिकायत एक व्यक्ति और अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है पुलिस ने मौके से ट्रक और पाइपलइन को भी बरामद कर लिया है। सुरेंद्र कुमार, सब इंस्पेक्टर, जांच अधिकारी थाना फिरोजपुर झिरका।

Comments


Upcoming News