सोनू वर्मा, ख़ोजी एनसीआर नूंह। जिले के ग्रामीण चौकीदारों ने तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ग्रामीण चौकीदारों ने नूंह जिले के गांधी पार्क में धरना प्रदर्शन किया। चौकीदारों ने
ताया कि हरियाणा राज्य के ग्रामीण चौकीदारो को आज की महंगाई के दौर में 7 हजार का मानदेय मिलता है, जो बहुत कम है। पिछले साढे 3 वर्ष से हरियाणा के चौकीदारों का मानदेय में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। हरियाणा का ग्रामीण चौकीदार दलित व पिछड़े वर्ग के से होता है। उनकी मांग है। हरियाणा के ग्रामीण चौकीदारों को पक्का किया जाए जब तक पक्के नहीं होते हैं, तब तक के 24 हज़ार न्यूनतम वेतन दिया जाए। हरियाणा सरकार ने ग्रामीण चौकीदारों का ईपीएफ के तहत कवर करने की घोषणा की है, परंतु इस घोषणा को अभी तक लागू नहीं किया। हरियाणा के चौकीदारों की सफाई कर्मचारी की तर्ज पर बीडीपीओ ब्लाक को इकाई मानकर चौकीदारों को कवर किया जाए। ग्रामीण चौकीदारों में लेकर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ दिया जाए चौकीदार की सेवानिवृत्ति पर एकमुश्त 5 लाख की राशि देकर सम्मान पत्र दिया जाए।
Comments