मौलिक शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में जिले के सभी संस्थानों की हुई रिव्यू मीटिंग

Khoji NCR
2021-12-16 14:25:38

खोजी एनसीआर / साहून खांन नूंह मौलिक शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में जिले के सभी संस्थानों की हुई रिव्यू मीटिंग बीते महिने अतिरिक्त मुख्य सचिव, शिक्षा (अ.मु.स.) की अध्यक्षता में शिक्षा, स्वास्थ

्य, स्किल, स्पॉर्ट (4एस) पर मीटिंग रखी गयी थी। उस मीटिंग जिले में काम कर रही सभी गैर-सरकारी संगठनों के साथ 4एस पर काम करने की योजना बनाई गयी थी। उसी को आगे बढ़ाते हुए आज जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी डॉ. अब्दुल रहमान और जिला विज्ञान विशेषज्ञ श्रीमति कुसुम मलिक की अध्यक्षता में राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय, नूंह में सभी एनजीओं की रिव्यू मीटिंग रखी गयी। मीटिंग में उनके काम का रिव्यू किया गया और पीरामल फांउडेशन के प्रोग्राम मैनेजर मुफीद अहमद को जिले में बतौर नोडल एनजीओ के प्रतिनिधि नियुक्त किया गया जो इन सभी को सहयोग और सहायता प्रदान करेगें। 112 जिलों में नीती आयोग द्वारा चलाए जा रहे आकांक्षी जिला सहभागिता कार्यक्रम के तहत जिले में 4एस पर विशेष ध्यान देने का लक्ष्य रखा गया है ताकि जिले की रैंकिंग को ऊपर लाया जा सके। शिक्षा और स्वास्थ्य रैंकिंग में मुख्य भूमिका में हैं। इन सभी संगठनों को साथ मिलकर इन चार विषयों पर काम करने के लिए कहा गया और जिले में इनके स्तर को बढ़ाने के लिए योजनाओं को बनाया गया। जो संगठन ब्लॉक में काम कर रहें वो ब्लॉक अनुसार और जिले में काम कर रहे संगठन जिला अनुसार अधिकारियों और सयुदायों के सहयोग से काम करें। डॉ. रहमान ने सभी संगठनों को खण्ड के सभी अधिकारियों की ओर से सहयोग मिलने का आसवासन दिया है। जिले में शिक्षकों की कमी को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। इन संगठनों और समुदायों का इस कार्य में सहयोग वांछनीय है। हर महीने रिव्यू मीटिंग रखी जाएगी और उसकी रिपॉर्ट अ.मु.स. (शिक्षा) से भी साझा की जाएगी। मीटिंग में पीरामल फाउंडेशन, केयर इंडिया, ह्यूमाना, एसआरएफ फाउंडेशन, दीपालय, रेडियो मेवात, सेहगल, एबीएस, एआईएफ फाउंडेशन, स्वतालीम आदी के प्रतिनिधि मौजूद थे।

Comments


Upcoming News