झोझू में दो दिवसीय मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले का शुभारंभ

Khoji NCR
2021-12-16 14:18:25

मेला ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर पैदा करेगा : मांढी मेले से कोई जन निराश ना लौटे : उपायुक्त चरखी दादरी जयवीर फोगाट, 16 दिसंबर, बाढड़ा के पूर्व विधायक एवं भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेशा

ध्यक्ष सुखविंद्र सिंह मांढी ने कहा है कि सरकार हर जरूरतमंद आदमी को मुख्यधारा में लाने के लिए प्रयासरत है। इसी उद्देश्य से खंडस्तर पर मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेला लगाया जा रहा है। झोझू कलां के बीडीपीओ कार्यालय परिसर में आज लगाए गए मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले में सैंकड़ो ग्रामीणों को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक सुखविंद्र मांढी ने ये शब्द कहे। मेले का शुभारंभ करने के बाद सुखविंद्र मांढी ने कहा कि इन मेलों से प्रदेश में अब किसी व्यक्ति को रोजगार के अभाव में आर्थिक संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा। अंत्योदय कार्यक्रम से मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश में गरीबी को मिटाने की नई पहल की है। मांढी ने कहा कि सरकार की जनहितैषी योजनाओं में से किसी एक को चुनकर लोग अपनी आजीविका में वृद्घि कर सकते हैं। इस कड़ी में सबसे पहले पचास हजार रूपए तक की आय वालों को अंत्योदय मेलों में बुलाया गया है। उसके बाद एक लाख रूपए सालाना आय वाले और फिर बाद में दो लाख रूपए की आमदनी वाले परिवारों को इन मेलों में बुलाकर ऋण योजनाओं व स्वरोजगार से संबधित स्कीमों का लाभ दिया जाएगा। मौजूदा सरकार ने हर वर्ग के लिए भलाई का काम किया है। सरकारी कामकाज में इस समय जो पारदर्शिता और त्वरित कार्यवाही आई है, वह वर्तमान सरकार की ही देन है। अब हर स्कीम को ऑनलाईन पोर्टल से जोडक़र सभी योग्य पात्रों को आवेदन के समान अवसर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। दोपहर बाद उपायुक्त प्रदीप गोदारा ने भी झोझू मेले का दौरा किया और सभी स्टालों पर जाकर यहां आए ग्रामीणों व अधिकारियों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि मेले में जो भी व्यक्ति आजीविका की आस में आए, उसे निराश नहीं भेजना है। बैंक अधिकारी ऋण आवेदकों को शीघ्र लोन की राशि आंवटित करें। अतिरिक्त उपायुक्त डा. मुनीष नागपाल ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से यह चौथा मेला लगाया गया है और इनमें अभी तक 1200 से अधिक व्यक्तियों को पशुपालन डेयरी स्कीम, दुकान खोलने, ब्यूटी पार्लर आदि के लिए लोन की सिफारिश की जा चुकी है। इस लोन की अदायगी शीघ्र करवाने के आदेश दिए गए हैं। बाढड़ा के एसडीएम डा. संजय सिंह ने इस मौके पर मुख्य अतिथि का स्वागत किया और कहा कि कोई भी योग्य पात्र किसी रोजगार के प्रति रूचि दिखाते हुए अपनी आय को बढ़ाने में सहायता ले सकता है। आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों का उत्थान करने में यह मेला काफी मददगार साबित होगा। इस अवसर पर खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी सुभाष शर्मा, पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डा. जसवंत जून, जिला योजना अधिकारी दीवान सिंह श्योराण, शमशेर सिंह, अग्रणी बैंक प्रबंधक जगमोहन शर्मा, बागवानी अधिकारी डा. राजेश, मत्स्य पालन अधिकारी किरणबाला, एसडीओ श्यामलाल, डीआईओ अमित लांबा इत्यादि उपस्थित रहे।

Comments


Upcoming News