खोजी एनसीआर / साहून खांन नूंह नूंह जिला पुलिस उप अधीक्षक ममता खरब ने कहा है कि हमें अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना चाहिए,ताकि स्वस्थ्य रहकर हम अपने आर्थिक नुकसान से बच सके। वह गुरूवार को
रहूम हाजी अब्दुल रहमान की चौथी बरसी के अवसर गांव निजामपुर(नूंह) में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के मौके पर रिबन काटते हुए बतौर मुख्यातिथि बोल रही थी। इस मौके पर 560 मरीजों ने स्वास्थ्य को लेकर परामर्श किया। इस मौके पर डॉ0 मिस्बाह उल्लाह ,डॉ0 शाहिद गोरवाल, डॉ साहिला बेगम, डॉ0 इम्तियाज खान ,डॉ0 जकरिया खान परामर्श किया। इस अवसर पर खुर्शीद अहमद सरपंच निजामपुर, साहून एडवोकेट, रोबिन खान,नसीम निजामपुर, वाजिब अली निजामपुर, ताहिर निजामपुर आदि भी मौजूद रहें। फोटो केपसन जेपीजी 16 नूंह 5 में गांव निजामपुर में डीएसपी ममता खरब स्वास्थ्य शिविर का अवलोकन करते हुएं
Comments