अब हटाई जाएगी तारबंदी , धुंध व कोहरा में दुर्घटना का कारण बन सकती थी तारबंदी हथीन / माथुर : नगरपालिका प्रशासन द्वारा बस अड्डा क्षेत्र में हो रहे अतिक्रमण व आए दिन लगने वाले जाम से निजात दिलाने
े लिए गत दिनों पूर्व अस्पताल व रैस्ट हाऊस की चारदीवारी के साथ तारबंदी का कार्य कराया था। लेकिन इसके बावजूद भी यहां पर लगने वाले जाम से निजात नहीं पाई। इसके अलावा इस जगह पर सब्जी व फल फ्रूट की रेहडी व ठिया लगाने वालों के सामने रोजी रोटी का भी संकट उत्पन्न होने लगा था। वहीं अब सर्दी का मौसम शुरू हो जाने से पडने वाली धुंध एवं कोहरा पडने से तारबंदी होने की वजह से दुर्घटना की आशंका बन गई थी। जिसके चलते प्रशासनिक अधिकारियों आदेशानुसार अब नगरपालिका प्रशासन द्वारा की गई तारबंदी को हटाया जाएगा। पालिका चेयरमैन सुमित राजपूत ने बताया की दुर्घटनाओं की संभावना को देखते हुए प्रशासनिक आदेशों पर अब तारबंदी हटवा दी जाएगी तथा सब्जी विक्रेताओं को तारबंदी वाली जगह पर उन्हें उचित स्थान दिया जाएगा ताकि उनकी रोजीरोटी प्रभावित न हो सके।उन्होंने बताया कि निर्धारित स्थान के अलावा यदि किसी ने भी रेहड़ी वगैरा लगाई तो उसका चालान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पालिका प्रशासन का तारबंदी कराने का मुख्य उद्देश्य यह भी था कि उक्त ऐरिया में काफी लोगों ने अतिक्रमण कर ठिया बनाए हुए थे। किसी ने ठिया किराए पर दे रखा था तो किसी एक - एक लाख रुपए में ठिया बेच रखे थे। ऐसे अतिक्रमणधारियों से सरकारी जमीन को मुक्त कराने के लिए भी तारबंदी कराई गई थी।
Comments