हथीन/माथुर : गुरुवार को हथीन-उटावड स्टेट हाईवे पर जाम लगने से वाहन रोड पर फंसे रहे। इस कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। जाम लगने का मूल कारण सीएनजी गैस पंप पर वाहनों की लंबी लम्बी
तारें लगना है। हथीन-उटावड रोड पर धीरणकी मोड़ पर स्थित सीएनजी पंप पर गैस भरवाने के लिए वाहनों की लंबी लम्बी कतारें लग जाती हैं। इस कारण रोड तक वाहनों की लाइन लग जाती है। इससे जाम लग जाता है। गुरुवार को भी यही स्थिति बन गई। वाहन फंसे रहे। बड़ी मुश्किल लोग निकल पाए। लोगों की मांग है कि इस अव्यवस्था से मुक्ति के लिए उपाय किए जाएं।
Comments