नई दिल्ली, । चेहरे पर सलीके से किया गया मेकअप चेहरे की खूबसूरती में चार चांद लगाता है। खूबसूरत दिखने के लिए महिलाएं महंगे-महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती है। आंखों से लेकर होंठों त
को सजाने के लिए तरह-तरह के कॉस्मेटिक प्रोडक्ट खरीदती हैं। ऑफिस गोइंग और कॉलेज गोइंग लड़कियों के मेकअप की खपत तो अच्छे से हो जाती है, लेकिन जो महिलाएं घर में रहती हैं उनका मेकअप बिना इस्तेमाल किए ही एक्सपायर हो जाता है। एक्सपायर मेकअप एलर्जी और स्किन में कई तरह की परेशानियां पैदा कर सकता है, इसलिए महिलाएं उसका इस्तेमाल नहीं करती। लेकिन आप जानती हैं कि आपकी एक्सपायर लिपस्टिक और आईशैडो का इस्तेमाल एक्सपायर होने के बाद भी कर सकते हैं। एक्सपायर लिपस्टिक और आईशौडो में कुछ बदलाव करके आप उसका इस्तेमाल फिर से स्किन केयर प्रोडक्ट के तौर पर कर सकती हैं। आइए जानते हैं कि एक्सपायर मेकअप प्रोडक्ट को कैसे दोबारा से इस्तेमाल किया जा सकता है। लिपस्टिक से बनाएं लिप बॉम: लिपस्टिक चेहरे की खूबसूरती बढ़ाती है, साथ ही मेकअप को कंप्लीट लुक देती है। अक्सर महिलाएं अपने मेकअप बॉक्स में लिपस्टिक का कलेक्शन तो करती हैं लेकिन उनका इस्तेमाल कभी-कभी करती है जिसकी वजह से बिना यूज किए ही लिपस्टिक एक्सपायर हो जाती है। एक्सपायर लिपस्टिक को खराब समझकर फेंका जाता है, लेकिन आप एक्सपायर लिपस्टिक का दोबारा से इस्तेमाल कर सकती है। एक्सपायर लिपस्टिक से लिप बाम बनाया जा सकता है जिसे आप यूज कर सकती हैं। लिपस्टिक से लिप बाम बनाने के लिए सबसे पहले एक्सपायर लिपस्टिक को किसी चीज़ में रख कर पिघला लें। इसके बाद पिघली हुई लिपस्टिक में वेसलीन मिलाएं और अच्छे से मिक्स कर लें आपकी लिप बाम तैयार है। इस लिप बाम का यूज करने से पहले आप इसका टेस्ट जरुर कर लें। आई शैडो से बनाएं कलरफुल नेल पेंट: आपके पास आई शौडो का बेस्ट कलेक्शन बिना यूज किए ही एक्सपायर हो गया तो परेशान नहीं होइए। आप एक्सपायर आईशैडो को मेकअप करने के लिए डिफरेंट अंदाज में यूज कर सकती हैं। एक्सपायर आईशैडो को क्रश करके उसका पाउडर बना लें। इस पाउडर को आप सिंपल नेल पेंट में मिलाएं आपको अपनी पसंद के मुताबिक कलरफुल नेल पेंट मिलेगा।
Comments