पुनहाना, कृष्ण आर्य श्रंगार गांव के प्राचीन राधा कृष्ण मंदिर के समीप बने पवित्र सरोवर का 1 करोड़ रुपए की राशि से सौंदर्यकरण किया जाएगा। पवित्र सरोवर को भव्य रूप देने के लिए इस कार्य को जिला प
रशासन, उपमंडल प्रशासन व मंदिर कमेटी की देखरेख में संपन्न कराया जाएगा। उक्त जानकारी गीता जयंती महोत्सव के समापन कार्यक्रम में बोलते हुए उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह रावत ने गांव श्रंगार के लोगों को दी। जिला उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह रावत ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्राचीन मान्यता के अनुसार भगवान श्री कृष्ण गांव श्रंगार में आए थे और इस सरोवर के किनारे पर बैठकर स्नान- ध्यान करके यहां पर श्रंगार किया था। जिसके कारण इस गांव का नाम भी पर श्रृंगार वन पड़ा था। उन्होंने कहा कि इस मंदिर व प्राचीन सरोवर का ऐतिहासिक महत्व है। सरकार ने ऐसे प्राचीन सरोवरो को जीवित रखने व उनकी मान्यता को बरकरार रखने के लिए उनका सौंदर्यकरण करने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि योजना के अनुसार इस प्राचीन सरोवर के सौंदर्य करण पर 1 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी। जिसके तहत सरोवर के आसपास पक्के घाट, पक्की बाउंड्री, घूमने के लिए सड़क, व सुंदर पेड़ पौधों से सुसज्जित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार की इस योजना को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए गांव के लोग तथा मंदिर कमेटी के लोग इस काम को अपनी देखरेख में संपन्न कराएं। जिससे इस ऐतिहासिक धरोहर का रखरखाव भी ठीक ढंग से हो सके। उन्होंने मंदिर समिति प्रशासन को धन्यवाद देते हुए कहा कि सभी समिति के सदस्य इस सुंदर आयोजन के लिए बधाई के पात्र हैं। इस अवसर पर मेवात पुलिस कप्तान वरुण सिंगला, सीटीएम जयप्रकाश, डीएसपी शमशेर सिंह, उपमंडल अधिकारी मनीषा शर्मा सहित इलाके के अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।
Comments