पुन्हाना, कृष्ण आर्य पुन्हाना क्षेत्र में लगने वाले पैमा खेड़ा, बासदल्ला, घीडा समीपवर्ती में चार अनधिकृत कॉलोनियों में लगभग 25 एकड़ क्षेत्र में 12 डीपीसी व कॉलोनी में बनाई हुई मिट्टी व डब्ल्यू बी
एम सड़को को जिला योजनाकार विभाग द्वारा जेसीबी से ध्वस्त किया गया। विभाग की टीम के साथ बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट बीडीपीओ दिंगम्बर व भारी पुलिस बल तैनात रहा। जिला नगर योजनाकार वेद प्रकाश सहरावत के नेतृत्व में की गई कार्यवाही में करीब कॉलोनी के अवैध रास्ते गिराये व प्लाटिंग के रास्तों के काटा गया। विभाग की टीम ने बिना सरकार के अनुमति के कॉलोनियां काटने व अवैध निर्माण करने पर लोगों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी। जिला नगर योजनाकार अधिकारी वेद प्रकाश सहरावत ने बताया कि पुन्हाना शहर में बडी संख्या में अवैध कॉलोनियां बनाए जाने की काफी शिकायतें मिल रही थी। जिसको लेकर लेकर विभाग द्वारा अभियान चलाकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। विभाग की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर तोड-फोड अभियान चलाया। जिसके तहत पुन्हाना-होडल रोड पर अवैध रूप से बनाई गई कॉलोनी में जेसीबी चलाकर रास्ते के साथ ही निर्माण को भी ढहाया गया। उन्होंने बताया कि पैमा खेड़ा, बासदल्ला, घीडा समीपवर्ती में चार अनधिकृत कॉलोनियों में लगभग 25 एकड़ क्षेत्र में 12 डीपीसी व कॉलोनी में बनाई हुई मिट्टी व डब्ल्यू बीएम सड़को को जिला योजनाकार विभाग द्वारा जेसीबी से ध्वस्त किया गया। इन कालोनियों को काटने वाले लोगों को विभाग द्वारा पहले नोटिस दे दिया गया था। वहीं, अवैध कालोनी बना रहे प्रापर्टी डीलरों को भी बिना अनुमति के प्लाट काटने व निर्माण ना करने की चेतावनी दी गई है। इसके साथ ही समय-समय पर अभियान के तहत आगे भी कार्रवाई की जाएगी और बची हुई अन्य कॉलोनियों को भी जल्द ही ढहाया जाएगा। जिले में किसी प्रकार की कोई अवैध कालोनी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Comments