पुलिस ने दो गोहत्यारों पर दर्ज किया मुकदमा। पुष्पेंद्र शर्मा फिरोजपुर झिरका : गोरक्षा दल की सूचना पर पुलिस ने बुधवार को थाना क्षेत्र के गांव कोलगांव के एक घर में दबिश देकर वहां से सवा क्विं
ल गोमांस बरामद किया है। पुलिस के आने से पहले ही आरोपित गोहत्यारे दीवार फांद कर भागने में कामयाब रहे। पुलिस ने इस मामले के संदर्भ में शरीफ व पप्पू नाम के दो आरोपितों पर सीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इस बारे में जानकारी देते हुए जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर बनवारी लाल ने बताया कि बुधवार की सुबह गोरक्षा दल के सदस्य विकास ने पुलिस को बताया कि थाना क्षेत्र के गांव कोलगांव में कुछ व्यक्ति एक मकान के अंदर गोवध कर उसका मांस बेचने का काम कर रहे हैं। पुलिस ने उपरोक्त विषय पर कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग टीमें गोरक्षा दल के सदस्यों के साथ उपरोक्त स्थान पर छापेमारी करने पहुंची जहां पुलिस ने देखा कि एक मकान के अंदर गोवध कर उसका मांस बेचने का काम किया जा रहा है। पुलिस ने उक्त मकान से मांस के साथ कुल्हाड़ी, तराजू, बाट इत्यादि सामान बरामद कर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश तेज कर दी गई है। इलाके में नहीं रुक रही है गोकशी, सीएस स्टाफ को उन्हें जल्द बहाल करने की मांग: गौशाला समिति की प्रधान जगदीश प्रसाद गुप्ता, शिव मंदिर प्रधान अनिल कुमार गोयल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजकुमार गर्ग, निगरानी कमेटी के अध्यक्ष नरदेव आर्य, पूर्व मार्केट कमेंटी चेयरमैन सुनील जैन का कहना है कि पुलिस प्रशासन चाहे इलाके में गौ तस्करी और गोकशी पर लगाम लगाने की बात कर रहे हो लेकिन इलाके में गोकशी और गौ तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन गायों की खालो का पाया जाना और ग्रामीण क्षेत्रों के गांव में पहाड़ की वालों में लगातार गोकशी की घटनाएं सामने आ रही है। पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं किए जाने से गौ तस्करों और गोवध करने वालों के हौसले बुलंद है । लोगों का कहना है कि फिरोजपुर झिरका में सीएस स्टाफ के होने से इलाके में गोकशी और गौ तस्करी में कुछ हद तक अंकुश लगाया गया था लेकिन जिला पुलिस कप्तान के आदेश के बाद यहां से सीआईए को बंद करने के बाद फिरोजपुर झिरका थाना अंतर्गत गौ तस्करी, वाहन चोरी की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है। इलाके के मौजूद लोगों ने कहां की सीएस स्टाफ को फिरोजपुर झिरका में पुनः बहाली की जाए। जिससे इलाके में अपराध पर अंकुश लग सकता है। फोटो: गौ रक्षकों की सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर गोमांस बरामद किया। Attachments
Comments