अतिक्रमण हटाओ अभियान में एसडीएम जितेंद्र गर्ग बने सिंघम

Khoji NCR
2021-12-15 13:57:42

अतिक्रमण हटाओ अभियान में एसडीएम जितेंद्र गर्ग बने सिंघम सोहना बाबू सिंगला शहर के मुख्य बाजारों में बढ़ते अतिक्रमण को लेकर एसडीएम जितेंद्र कुमार गर्ग की अध्यक्षता में अतिक्रमण हटाओ अभिया

चलाया गया जिसकी शुरुआत चिल्ड पॉइंट पर लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण रेहड़ी, खोका आदि को हटा दिया गया नगर परिषद विभाग द्वारा सफाई कर्मचारी ट्रैक्टर ट्रॉली जेसीबी मशीन को साथ लेकर अतिक्रमण हटाने की शुरुआत की शहर के मुख्य बाजार अस्पताल मार्ग फव्वारा चौक श्री महाराजा अग्रसेन मार्ग बिजली बोर्ड मार्ग पर लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण में तखत फ्लैक्स बोर्ड आदि को उठाकर जप्त कर लिया गया अतिक्रमण हटाओ की शुरुआत होते ही दुकानदार को सूचना मिलने पर क्षमता से ज्यादा रखे हुए सम्मान को पहले ही हटा दिया शहर के मुख्य बाजारों से अतिक्रमण हटाओ के दौरान शहर के बाजार खुले रूप में दिखाई देने लगे स्थानीय प्रशासन एसडीएम जितेंद्र गर्ग के नेतृत्व में 1 दिन का अतिक्रमण हटाओ अभियान सिंघम की तरह चला आम नागरिकों का कहना है कि यदि नगर परिषद विभाग अधिकारी कर्मचारी नियमित रूप से अतिक्रमण हटाओ की कार्रवाई करें तो कोई भी व्यक्ति शहर के मुख्य बाजारों में अतिक्रमण को बढ़ावा नहीं दे सकता है लेकिन विभाग की लापरवाही के चलते ही अतिक्रमण को बढ़ावा मिल रहा है कोई भी व्यक्ति कहीं भी किसी भी प्रकार का अतिक्रमण करने में कोई गुरेज नहीं करता क्योंकि संबंधित विभाग का कोई खौफ न होने के कारण अतिक्रमण का बोलबाला रहता है अतिक्रमण के हटने पर शहर के बाजार खुले रुप में दिखाई दे रहे सौंदर्य करण के रूप में भी आम नागरिकों को देखने के लिए मिला अतिक्रमण हटाओ की कार्रवाई पूरी होने पर दुकानदारों ने पहले की तरह ही अपने सामान को रखना शुरू कर दिया अतिक्रमण हटाओ अभियान आगे आगे चलता गया दुकानदारों ने अपना सामान पहले की भांति ही रखना शुरू कर दिया स्थाई रूप से अतिक्रमण ना हटने के कारण अतिक्रमण को बढ़ावा मिलता है आम नागरिकों का यह भी कहना है कि एसडीएम जितेंद्र कुमार गर्ग के आदेश पर नगर परिषद विभाग द्वारा नियमित रूप से अतिक्रमण हटाओ अभियान के लिए एक टीम गठित कराई जाए जिससे कि अतिक्रमण करने वाले के खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जा सके अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अतर सिंह,मुंसिपल इंजीनियर सुशील ठाकरान,धर्मेंद्र सिंह,सोनम राघव, अमित सिंह आदि सफाई कर्मचारी मौजूद रहे वहीं एसडीएम जितेंद्र कुमार गर्ग का कहना है कि व्यापारियों को मौखिक रूप से कह दिया है कि दुकानों के आगे क्षमता से ज्यादा सामान ना रखें यदि कोई ऐसा करता है तो विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी उन्होंने यह भी कहा कि शहर के मुख्य बाजारों में किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा शहर को जाम मुक्त कराना पहली प्राथमिकता होगी जाम की समस्या के चलते आम नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है अतिक्रमण हटाओ अभियान विभाग द्वारा समय-समय पर कराया जाएगा

Comments


Upcoming News