खेल किट वितरण समारोह का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मुकंदपुरा में धूमधाम से संपन्न हुआ

Khoji NCR
2021-12-15 13:53:17

नारनौल एनसीआर हरियाणा (अमित कुमार यादव )÷ कार्यक्रम संयोजक एंव खेल प्रभारी डॉ हंसराज गुर्जर ने बताया कि आज दिनांक 15 दिसंबर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मुकंदपुरा में लौह पुरुष सरदार व

ल्लभभाई पटेल जयंती के उपलक्ष पर करवाई गई प्रथम वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेता 90 खिलाड़ियों को खेल किट (ट्रैक सूट, टी-शर्ट व निकर) देकर सम्मानित किया गया! इस मौके पर मुख्य अतिथि सुनील दत्त जिला शिक्षा शिक्षा अधिकारी नारनौल व अध्यक्षता प्राचार्य इंदर कुमार गुर्जर ने की ! इस मौके पर कहा की खिलाड़ियों को कभी भी कम से संतुष्ट नहीं होना चाहिए हमेशा व्यक्ति का लक्ष्य मुख्य अतिथि सुनील दत्त जिला शिक्षा शिक्षा अधिकारी नारनौल ने इस मौके पर कहा कि लौह पुरुष के जीवन से प्रेरणा लेते हुए खेलों के अंदर बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए! खेल हमें बेहतर जीवन जीना सिखाते हैं इसलिए विद्यार्थी जीवन में एक खेल को खेले ! उन्होंने इस मौके पर बोलते हुए कहा कि मैं शिक्षा विभाग की तरफ से डेढ़ लाख रुपए खेल के लिए स्कूल को देता हूं! धन के अभाव में किसी खिलाड़ी को पीछे नहीं हटने दूंगा ! खेल हमें जीवन जीना सिखाते हैं खेल के माध्यम से व्यक्ति का संपूर्ण विकास होता है! सभी विद्यार्थियों को पटेल जी के जीवन से प्रेरणा लेने की की आवश्यकता है ! इस प्रकार के कार्यक्रम हमें बहुत कुछ सिखाते हैं! और कहा कि हमें इस प्रकार के कार्यक्रम करते रहना चाहिए वह स्कूल स्टाफ को कार्यक्रम के लिए बधाई दी! आज की युवा पीढ़ी अपने रास्ते से भटक रही है इन्हें लौह पुरुष बल्लभ भाई पटेल जैसे महापुरुषों को आदर्श मानकर जीवन के पथ पर आगे बढ़ना चाहिये ! उन्होने कहा पटेल जी के जीवन से प्रेरणा लेते हुए हमें त्याग व कर्तव्य के प्रति समर्पण भाव से जीवन पथ पर आगे बढ़ना चाहिए ! हमें नशाखोरी, चोरी, रिश्वतखोरी से दूर रहना चाहिए ! प्राचार्य इंदर कुमार गुर्जर ने आए हुए सभी अतिथियों का पगड़ी पहनाकर सम्मान किया व अभिभावको को आश्वस्त किया कि हम सभी विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास करने के लिए प्रतिबद्ध हैं ! ग्राम वासियों से भविष्य में भी इसी प्रकार का सहयोग करने के लिए अपील की और लौह पुरुष बल्लभ भाई पटेल के आदर्शों पर चलने के लिए कहा ! छात्रों से कहा कि आप भी शिक्षा और खेल में भी अपना परचम लहराकर देश की सेवा करे! इस मौके पर मंच संचालन का कार्य रामनिवास लम्बोरा ने किया और उपस्थित लोगों ने सफल संचालन के लिए सराहा एवं बधाई दी ! दयाराम गुर्जर ने आये हुए मेहमानों का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया ! इस मौके पर रामविलास यादव ,प्रकाशेनद्र यादव , राजकुमार निंबल, हनुमान सैनी ,राकेश शर्मा , प्रेम कुमार , नागेश कुमार शर्मा,सुरेंद्र शर्मा लिपिक जिला शिक्षा अधिकारी, कार्यालय यशपाल यादव प्राइमरी हैड , दयानंद वर्मा ,करमपाल खेरवाल, मेजर सतीश राड, अनिल , दाताराम मुंजर ,मीना देवी ,तमन्ना मार्शल आर्ट प्रशिक्षक, रामस्वरूप गुर्जर, सज्जन यादव, देवेंद्र आदि उपस्थित रहे , !

Comments


Upcoming News