जिले में बनाए गए पांच परीक्षा केन्द्र : कैप्टन शक्ति सिंह नूंह 15 दिसंबर : उपायुुक्त कैप्टन शक्ति सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को जिला सचिवालय के सभागार में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिव
नी द्वारा हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2021 (एचटेट) लेवल-1, 2 व 3 का आयोजन 18 व 19 दिसम्बर, 2021 को लेकर अधिकारियों की बैठक हुई। उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि नूंह जिला में इस परीक्षा में 3140 अभ्यर्थी 5 परीक्षा केन्द्रों पर प्रविष्ट होंगे, जिसमें लेवल-1(पीआरटी परीक्षा में 1382 अभ्यर्थी में शामिल हैं। लेवल-2 (टीजीटी) में 1049 तथा लेवल-3 (पीजीटी) में 709 अभ्यर्थी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि 18 दिसम्बर को लेवल-3 (पीजीटी) की परीक्षा 3 परीक्षा केन्द्रों पर संचालित करवाई जाएगी, जिसका समय सायंकालीन सत्र में 3 बजे से सायं 5:30 बजे तक तथा 19 दिसम्बर को लेवल-2(टीजीटी) की परीक्षा 4 परीक्षा केन्द्रों पर प्रात: कालीन सत्र में 10 से 12:30 बजे तक एवं लेवल-1(पीआरटी) की परीक्षा 5 परीक्षा केन्द्रों पर सायंकालीन सत्र में 3 से 5:30 बजे तक संचालित करवाई जाएगी। अध्यापक पात्रता परीक्षा का संचालन गत वर्षों की भांति इस बार भी अभ्यर्थियों के गृह जिलों में करवाया जा रहा है। कैप्टन शक्ति सिंह ने परीक्षार्थियों शुभकामनाएं देते हुए एडमिट कार्ड पर दिए हुए निर्देशों का पालन करें। उन्होंने परीक्षा से जुडे संंबधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि आगामी 18 व 19 दिसम्बर को होने वाली हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा को एक चुनौती के रूप में लें और व्यक्तिगत रूप से इसकी तैयारियों का जायजा लें। उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्रों पर धारा 144 लगाने के अलावा कड़ी सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। परीक्षा केन्द्रों तक प्रश्न पत्र पहुंचाने के लिए भी सरकारी वाहनों का प्रबंध करें व उनके साथ पर्याप्त मात्रा में सुरक्षार्मियों की ड्यूटी लगाना सुनिश्चित करें। उन्होंने परीक्षा के दिनों में वाहनों का आवाजाही अधिक होने से आमजन को कोई दिक्कत न आये इसके लिए यातायात के लिए वैकल्पिक व्यवस्थाएं और ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त, उन्होंने इस दौरान जिलों में उपलब्ध एम्बुलेंस सेवा और स्वास्थ्य सेवा को सतर्क रखने के लिए भी कहा। बॉक्स : नूंह जिला के पांच हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा केन्द्र : मेवात इंजीनियरिंग कॉलेज पल्ला, हिंदू सीनियर सेकेंडरी स्कूल वार्ड नंबर 12 पंडित मोहल्ला नजदीकी नल्हड़ रोड, यासीन मेव डिग्री कॉलेज नूंह, राजकीय पॉलिटेक्निकल कॉलेज मालब, शहीद लेफ्टिनेंट किरण शेखावत राजकीय महिला कॉलेज सालाहेड़ी। परीक्षार्थी के लिए आवश्यक सूचना : सभी स्टाफ सदस्य एवं परीक्षार्थी फेस मास्क पहनकर आए। यहां यह भी बता दे कि परीक्षा केन्द्र के अंदर मीडिया कर्मी प्रवेश निषेध है। बायोमेट्रिक हाजिरी के लिए प्रात: कालीन सत्र में 7:50 बजे एवं सायं कालीन सत्र में 12:50 बजे समय निर्धारत किया गया है। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त डा. सुभिता ढाका, एसडीएम सलोनी शर्मा, सीटीएम जयप्रकाश, डीटीओ जितेश मलहोत्रा, डीएसपी ममता खरब, हरियाणा विद्यालय शिक्षा भिवानी के अधीक्षक फूलकुमार, व सहायक अनिल रोहिला, जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश गोरिया, यासीन मेव डिग्री कालेज के प्रिसिंपल डा. इम्तियाज, सालहेड़ी कालेज के प्रिंसिपल अशोक कटारिया, सहित अन्य पांचों परीक्षा केन्द्र के प्रिसिंपल भी मौजूद रहें।
Comments