तावडू, 15 दिसम्बर (दिनेश कुमार): उपमंडल के गांव बेरी में बिजली कर्मचारियों के साथ मारपीट मामले को सुलझाने के लिए बुधवार को निगम के सब डीवीजन कार्यालय में एक पंचायत का आयोजन किया गया। लेकिन पंचाय
त में आरोपी पक्ष के सदस्यों के नहीं पहुंचने के कारण पंचायत में कोई निर्णय नहीं हो पाया। अब आगामी मगंलवार को दोबारा पंचायत का आयोजन होगा। पंचायत में जहां तावडू चौरासी के गणमान्य लोग मौजूद रहे। वहीं बिजली विभाग संगठनों के बडेे नेता व भारी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे। वर्कर्स यूनियन के राज्य कमेटी के पूर्व चेयरमैन एंव सेवानिवृत कनिष्ट अभियंता व किसान नेता देवी सिंह पवार ने पंचायत में पीडित बिजली कर्मचारियों का पक्ष रखते हुए कहा कि कर्मचारियों के साथ मारपीट की घटना बहुत ही निंदनीय है। समाज के गणमान्य लोगों को भी ऐसे शरारती तत्वों का बचाव करने के बजाए उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही के लिए आगे आना चाहिए। ताकि इस तरह की घटनाओं पर लगाम लग सके। उन्होंने आरोपी पक्ष के सदस्यों के पंचायत में नहीं पहुंचने पर कडी नारजगी जाहिर करते हुए कहा कि आगामी मगंलवार को होने वाली पंचायत में जेल में बंद आरोपी पक्ष के परिजन व फरार चल रहे आरोपी स्ंवय उपस्थ्ति रहे। ताकि पंचायत कोई फैंसला ले सके। इस अवसर पर बिजली कर्मचारी नेता सर्कल सचिव बिजेन्द्र फोगाट, सोहना यूनिट उप प्रधान मोहम्मद हासिम, सह सचिव लालसिंह, जवाहर, सब यूनिट सोहना के चेयरमैन सतबीर, यूनिट सचिव राजेश यादव, राजेश सचिव सब यूनिट तावडू, दीनू प्रधान, नरेन्द्र, देशराज डागर, दिनेश, अब्बाश, उमरमोहम्मद, साहबूदीन सहित भारी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे।
Comments