तावडू, 15 दिसम्बर (दिनेश कुमार): उपमंडल के गांव धुलावट के समीप केएमपी पुलिस ने सूचना पर 1 ढाबे के समीप से 977 ग्राम गांजा पत्ती सहित 1 व्यक्ति को काबू कर लिया। पुलिस ने नामजद व्यक्ति के खिलाफ एनडीपीए
धारा के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस क्राईम की रोकथाम के लिए केएमपी पुल के नीचे मौजूद थी कि सूचना मिली कि उत्तरप्रदेश जिला रायबरेली के गंाव नसीराबाद निवासी अनील जो गांजा बेचने का काम करता है और आज भी सोहना तावडू रोड मनीष ढाबा पर नशीला पदार्थ गांजा पत्ती बेच रहा है। पुलिस ने सूचना पर रैडिंग पार्टी तैयार करके नायब तहसीलदार साहब कवर लाल को मोबाईल पर सूचना दी। पुलिस सूचना पर ढाबा के पास पहुंची। पुलिस के पहुंचने पर व्यक्ति पोलोथीन को लेकर भागने लगा। पुलिस टीम ने व्यक्ति को पोलीथीन सहित काबू कर लिया। जिसने अपनी पहचान उत्तरप्रदेश जिला रायबरेली के गंाव नसीराबाद निवासी अनील के रूप में कराई। नायब तहसीलदार साहब के सामने तलाशी ली तो पोलीथीन से 977 ग्राम गांजा पत्ती बरामद हुई। पुलिस ने अनील के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
Comments