तावडू, 15 दिसम्बर (दिनेश कुमार): उपमंडल के गांव सूंध में स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में गीता अमृत महोत्सव मनाया गया । इस अवसर पर प्रधानाचार्य डाक्टर त्रिलोचन चौरासिया के आदेशानुसा
रामकिशोर प्रवक्ता ने कार्यकम का शुभारंभ किया और बच्चों को श्रीमद्भागवत गीता के उपदेशों से बच्चों को अवगत कराया । उन्होंने कर्म की महत्ता बताते हुए कहा मनुष्य को नि:स्वार्थ कर्म करते हुए अपने कर्मक्षेत्र में निरंतर पथ पर अग्रसर रहना चाहिए । परिश्रम, लग्न, मेहनत व संकल्प के साथ जो आगे बढते हैं, उनको आगे बढने से कोई नहीं रोक सकता और सकल पदार्थ हैं जग माही, कर्महीन नर पावत नाहिं। कार्यक्रम में समस्त शिक्षकगण शामिल हुए। कार्यक्रम में श्लोक उच्चारण गीता ज्ञान, गीता के उपदेशों के महत्व को भी बताया गया। इस अवसर पर प्रवक्ता संजय तायल, प्रदीप, राजबीर, फरहाना, मोहसिना, कमलेश कौशिक कवयित्री, रामबीर, मनोज, योगेंद्र भी शामिल हुए। यह आयोजन छटी से बारहवीं के छात्र-छात्राओं ने मिलकर मनाया ।
Comments