चरखी दादरी जयवीर फोगाट, 15 दिसंबर, ऊर्जा संरक्षण दिवस के अवसर पर दादरी के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय की ओर से एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया
गया। जिसमें सैंकड़ों छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। अक्षय ऊर्जा विभाग के परियोजना अधिकारी सुभाष सैनी ने कहा कि बच्चों को ऊर्जा के परंपरागत स्त्रोत के बारे में बताने तथा उनको जागरूक करने के उद्देश्य से यह प्रतियोगिता करवाई गई है। इसमें विद्यार्थियों को बताया गया कि ऊर्जा के वैकल्पिक स्त्रोत का भी हमें उपयोग करना चाहिए। जैसे सौर ऊर्जा, पवन चक्की आदि। प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने ऊर्जा संरक्षण पर आधारति सुंदर कलाकृतियां बनाई। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी जेपी सभ्रवाल व शिक्षा अधिकारी कुलदीप फौगाट ने विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता के समय स्कूल के शिक्षक प्राचार्य श्रीभगवान शास्त्री इत्यादि उपस्थित रहे।
Comments