पुष्पेंद्र शर्मा फिरोजपुर झिरका। कोरोना के नए वेरिएंट से बचने के लिए नगर पालिका फिरोजपुर झिरका द्वारा मुनादी कराकर लोगों को मास्क लगाने का आग्रह किया जा रहा है । बिना मास्क सार्वजनिक स्थलो
पर पाए जाने वाले लोगों के चालान काटे जाएंगे । उक्त जानकारी नगरपालिका सचिव सुनील रंगा ने दी। नपा सचिव सुनील रंगा ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर पालिका द्वारा शहर के लोगों और बाजार के दुकानदारों को जागरूक करने के लिए मुनादी करा दी गई है। बाजार में और शहर में सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क पाए जाने वाले लोगों के चालान नगर पालिका द्वारा भी काटे जाएंगे। सचिव ने बताया कि कोरना के नए वेरिएंट से बचने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाना और 2 गज दूरी अनिवार्य कर दी गई है। शहर में नगर पालिका द्वारा इस बाबत मुनादी के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया है। दुकानदारों से भी अपनी दुकानों पर आने वाले प्रत्येक ग्राहक से मास्क लगाने की अपील की गई है ताकि इस महामारी को जड़ से समाप्त किया जा सके। इसके अलावा उन्होंने कहा कि शहर के सभी नागरिक कोरोना की दोनों वैक्सीन लगवा कर इस महामारी को समाप्त करने में सरकार का सहयोग करें। फोटो: नगर पालिका सचिव सुनील रंगा। Attachments area
Comments