मेवात के इतिहासकार सिद्दीक अहमद मेव को मिला राष्ट्रीय समाज सेवा रत्न पुरस्कार

Khoji NCR
2021-12-14 13:52:11

खोजी एनसीआर / साहून खांन नूंह नूंह 13 दिसंबर।मेवात के इतिहासकार सिद्दीक अहमद मेव को दा गोल्डन ह्यूमन राइट्स फाउंडेशन द्वारा दिया 'राष्ट्रीय समाज सेवा रत्न ' पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

स पुरस्कार का एलान 29 नवंबर को हो गया था लेकिन कोरोना की वजह से कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया। अब यह पुरस्कार भोपाल से पार्सल से भेजा गया है। आज ही मिला है। गोल्डन ह्यूमन राइट्स फाउंडेशन का क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल में है वहीं से संस्था ने इसे भेजा है।यह एक इन्टरनैशनल संस्था है जिसका क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल में है। इतिहासकार सिद्दीक अहमद मेव ने कहा की उन्हें यह पुरस्कार मिला है उसे वे उन सभी समाज सेवियों को समर्पित किया है जो अपना तन-मन-धन और समय लगा कर नि:स्वार्थ भाव से समाज हित में काम कर रहे हैं। गौरतलब है कि इतिहासकार सिद्दीक अहमद मेव ने मेवात एक खोज सहित दर्जनभर किताबें लिखी हैं। उन्होंने समाज हित के लिए विभिन्न संगठनों में रहकर कार्य किए। सिद्दीक अहमद मेव को राष्ट्रीय समाज सेवा रत्न पुरस्कार मिलने पर सोशल मीडिया पर बधाई देने वाले हजारों लोगों के संदेश भेजे जा चुके हैं।

Comments


Upcoming News